पटनाः चमकी बुखार और हीटवेव के चलते प्रदेश में हुई मौतों के बीच सियासी पारा चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है. भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सरकार के खिलाफ दो दिन का विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
दरअसल, सीपीआई महासचिव ने स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की है. साथ ही मुख्यमंत्री को इस मामले की जिम्मेवारी लेने की बात कही है. महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने पटना सीपीआई कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी सेवा फेल साबित हो रही है. क्योंकि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के चलते सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई और सरकार के तरफ से कोई तत्परता नहीं दिखाई गई. इसलिए सीपीआई तत्काल स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे के लिए मांग कर रही है.