बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: महागठबंधन धरना प्रदर्शन में CPI और CPM नेताओं ने भी लिया हिस्सा - रालोसपा सुप्रीम उपेंद्र कुशवाहा

सीपीआई के नेता सत्यनारायण सिंह ने कहा कि जनता विरोधी सरकार के खिलाफ यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. साथ ही कहा कि राजद भी इस प्रदर्शन में पूरी तरह से शामिल है.

महागठबंधन धरना प्रदर्शन

By

Published : Nov 13, 2019, 5:04 PM IST

पटना: राजधानी में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया. जिसमें वाम दल के दो इकाई सीपीआई और सीपीएम नेताओं ने भी हिस्सा लिया. प्रदर्शन में सीपीआई के नेता सत्यनारायण सिंह ने कहा कि प्रदर्शन काफी सफल रहा है. यह प्रदर्शन सिर्फ राजधानी में ही नहीं, बल्कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में किया जा रहा है.

'पार्टी प्रतिनिधि जरूर भेजता है'
सीपीआई नेता सत्यनारायण सिंह ने कहा कि जनता विरोधी सरकार के खिलाफ यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. साथ ही कहा कि राजद भी इस प्रदर्शन में पूरी तरह से शामिल है. वहीं, सीपीएम नेता अरुण मिश्रा ने कहा कि बड़े नेता आए ना आए पार्टी अपना प्रतिनिधि जरूर भेजता है. उन्होंने कहा कि मेरे पार्टी के कोई बड़े नेता इस प्रदर्शन में शामिल नहीं है, तो इसका मतलब यह नहीं कि सीपीएम इस प्रदर्शन से दूर है.

महागठबंधन धरना प्रदर्शन के दलों में इजाफा

'दलों का होगा इजाफा'
रालोसपा सुप्रीम उपेंद्र कुशवाहा ने पहले भी कहा था कि महागठबंधन में कई दलों का इजाफा होगा. इस प्रदर्शन में सीपीआई और सीपीएम का शामिल होना इस बात को स्पष्ट कर रहा है, कि महागठबंधन का दायरा आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़ा हुआ दिखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details