बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में CPI और कांग्रेस का प्रदर्शन, जलाई बिल की प्रतियां - नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में CPI

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने इसे देश विरोधी नीति करार दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को दो भागों में बांटने का काम कर रही है. कन्हैया कुमार ने कहा कि जहां पूरा देश गांधी जी की 150 वीं जयंती मना रहा है. वहीं, सावरकर को मानने वाले लोग आज जिन्ना के सपनों को पूरा करने में लगे हुए हैं.

नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन

By

Published : Dec 10, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 10:50 PM IST

पटना:नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हो गया है. इसके बाद देशभर से इसके पक्ष और विपक्ष में प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को पटना की सड़कों पर उतरकर नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किया. सिटिजनशिप बिल के विरोध में नेताओं ने बिल की प्रतियां जलाकर गुस्सा जाहिर किया.

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने बिल के विरोध में मार्च निकाला. ये मार्च सीपीआई कार्यालय से शुरू होकर इनकम टैक्स गोलंबर पर खत्म हुआ. वहां बिल की प्रतियां जलाई गई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही बिल को वापस लेना होगा जैसे नारे लगाए.

नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन

देश को बांटने का कानून है ये बिल- कन्हैया
मौके पर सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने इसे देश विरोधी नीति करार दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को दो भागों में बांटने का काम कर रही है. कन्हैया कुमार ने कहा कि जहां पूरा देश गांधी जी की 150 वीं जयंती मना रहा है. वहीं, सावरकर को मानने वाले लोग आज जिन्ना के सपनों को पूरा करने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:नागरिकता संशोधन बिल पर JDU के समर्थन पर कांग्रेस का तंज, 'बार-बार U टर्न ले रहे नीतीश'

'नाकामियों को छिपाने के लिए लाया गया बिल'
कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए इस तरह का बिल ला रही है. ये बिल समाज को विवादों में धकेलेगा. कन्हैया कुमार ने साफ कहा है कि वर्तमान समय में लोगों की जो समस्या है उससे गुमराह करने के लिए ये बिल लाया गया है. मौके पर कन्हैया ने बिहार की जनता से अपील की है कि वे भी इस बिल का विरोध करें.

Last Updated : Dec 10, 2019, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details