पटना: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (Communist Party Of India) के राज्य इकाई की 20 अक्टूबर को 82वां स्थापना दिवस है. ऐसे में स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर 19 अक्टूबर को पार्टी के जनरल सेक्रेटरी डी राजा (General Secretary D Raja) पटना आ रहे हैं. यह स्थापना दिवस समारोह मंदिर में मनाया जाएगा. ऐसे में स्थापना दिवस समारोह की समाप्ति के बाद 21 अक्टूबर को पटना के पार्टी ऑफिस में एक गोष्ठी को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें:BJP की ये कैसी सियासत! दूर-दूर और पास-पास वाली राजनीति उपचुनाव में JDU को कहीं महंगा न पड़ जाए
सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य रामबाबू कुमार ने कहा कि देश में सीपीआई की स्थापना 1925 में हुई. लेकिन 1939 में 20 अक्टूबर विजयादशमी के दिन सीपीआई के राज्य इकाई की शुरुआत की गई थी. उस वक्त के जनरल सेक्रेटरी सुनील मुखर्जी के बहन के यहां मुंगेर में एक छोटे से कमरे में सभा की गई. उन्होंने बताया कि पार्टी के राज्य इकाई का 82वां स्थापना दिवस है और यह पार्टी के लिए बड़ा समारोह है.