पटनाः बीजेपी ने इस बार वर्तमान सांसद सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को राज्यसभा के लिए टिकट दिया है. टिकट कटने पर सीपी ठाकुर ने कहा कि पार्टी का कुछ फॉर्मूला है उम्र को लेकर और उसी कारण फैसला लिया गया है. बेटे को टिकट दिए जाने पर वंशवाद का आरोप लगने को लेकर सीपी ठाकुर ने कहा कि वंशवाद नहीं, पार्टी के प्रति किए गए काम का इनाम है.
'उम्र को लेकर पार्टी का है कुछ फार्मूला'
बीजेपी ने इस बार आर के सिन्हा और सीपी ठाकुर के स्थान पर विवेक ठाकुर को राज्यसभा के लिए टिकट दिया है. इन दोनों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. विवेक ठाकुर वर्तमान सांसद सीपी ठाकुर के बेटे हैं, कुछ समय के लिए विधान पार्षद भी रह चुके हैं. बेटे को टिकट दिए जाने पर सीपी ठाकुर ने कहा कि पार्टी का उम्र को लेकर कुछ फार्मूला है और उसी के तहत पार्टी ने मुझे इस बार राज्यसभा नहीं भेजने का फैसला लिया है.