बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना पर बोले डॉ. सीपी ठाकुर, 'लापरवाही की कीमत पूरे देश ने चुकाई' - Corona Infection

वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ. सी. पी. ठाकुर (BJP Leader C. P. Thakur) ने कहा कि कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों में कमी आयी है. जिस कारण लोग कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने लगे हैं. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह के हालात रहे तो तीसरी लहर का खतरा और बढ़ जायेगा.

पटना
पटना

By

Published : Jun 19, 2021, 8:33 AM IST

Updated : Jun 19, 2021, 9:49 AM IST

पटना: देशकोरोना (Corona) की दूसरी लहरसे उबर रहा है.कोरोना संक्रमण(Corona Infection) के आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं. भले ही संक्रमण के मामलों में कमी आयी है, लेकिन अब भी इसका खतरा कम नहीं हुआ है. कोरोना को लेकर बीजेपी (BJP) के वरीष्ठ नेता डॉ. सी. पी. ठाकुर (Dr. C. P. Thakur) ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ढिलाई बरती तो आ जाएगी तीसरी लहर
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले कम हुए हैं. जिसके बाद लोग कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) पालन करने में ढिलाई बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह के हालात रहे तो तीसरी लहर (Third Wave) का खतरा और बढ़ जायेगा.

यह भी पढ़ें:Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 385 नए मामले, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 98.15 प्रतिशत

'कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. विशेषज्ञों ने भी आगाह किया है कि कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. इसलिए इससे बचाव और कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन जरूरी है. सभी लोग इसका पालन करें'.- डॉ सीपी ठाकुर, बीजेपी नेता

देखें रिपोर्ट

लापरवाही की कीमत देश ने चुकाई
उन्होंने कहा कि यह बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि तीसरी लहर आये या नहीं आए. हमें इसकी पूरी तैयारी रखनी चाहिए. क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लापरवाही की कीमत पूरे देश ने चुकाई थी. अचानक आई दूसरी लहर ने देश को संभलने का मौका नहीं दिया. जिससे देश को काफी क्षति हुई.

यह भी पढ़ें:Bihar Corona Death Toll: संशोधित आंकड़ों पर भड़का विपक्ष, कहा- 'हेराफेरी कर जनता को ठग रही नीतीश सरकार'

वैक्सीन जरूर लगवाएं
बीजेपी नेता ने लोगों से टीका लेने, मास्क पहनने और उचित दूरी का पालन करने और भीड़ वाली जगहों से बचने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं.

कोरोना के मामलों में आयी कमी
बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) की दूसरी लहर में अब नए मरीजों की संख्या में कमी होने लगी है. गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 385 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 568 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 4 संक्रमितों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें:25% कोरोना मरीजों की हार्ट अटैक से हुई मौत, पढ़ें चौंकाने वाले खुलासे और बचाव के तरीके

Last Updated : Jun 19, 2021, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details