नई दिल्ली: हिंदुस्तान में कोरोना की दस्तक ने खलबली मचा दी है. कोरोना वायरस पर पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. सीपी ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोग जितना बचकर रहेंगे. उतना अच्छा है क्योंकि इसकी अभी तक कोई दवा सामने नहीं आयी है. उन्होंने बताया कि इससे कैसे बचा जा सकता है.
कोरोना को हराना है: पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर बोले- अलर्ट रहना ही इस बीमारी का इलाज - पूर्व केंद्रीय मंत्री
बिहार में भी कोरोना का डर सताने लगा है. अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोग इससे भयभीत नजर आ रहे हैं. वैसे सरकार का कहना है कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. वहीं, दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ईटीवी भारत से इस वारयस के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी.
डॉ. ठाकुर ने कहा कि हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह धोया जाए, सेनीटाइजर का इस्तेमाल करें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर अन्य लोगों से दूरी बनाकर रखें. छींकते या खांसते वक्त नाक और मुंह को ढकें, बार-बार अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छुएं, होली मिलन समारोह और ग्रुप मीटिंग से दूर रहें. अगर सांस लेने में परेशानी हो सर्दी हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. जिन लोगों को यह बीमारी हुई है. उनसे दूर रहें.
क्या खाएं और क्या न...
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ठंडा खाना ना खाएं, गरम खाना खाया ज्यादा बेहतर रहेगा. वैसे खाने-पीने में और कुछ सतर्कता बरतने की जरूरत नहीं. हर व्यक्ति अपना जितना ख्याल रख सके उतना रखे क्योंकि यही सबसे बेहतर रहेगा. कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, लड़ना है इससे. केंद्र सरकार भी हरसंभव कदम उठा रही है.
- भारत में कोरोना के 25 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में कोरोना के 25 मामलों की पुष्टि हुई है. इलाज जारी है. बता दें चीन में करीब 3000 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.