बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सवर्णों में टिकट नहीं मिलने की नाराजगी पर अमित शाह से मिले सीपी ठाकुर - resentment not getting ticket in upper castes

बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर ने शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उनके दिल्ली आवास पर जाकर मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार सीपी ठाकुर को कहा गया है कि मीडिया में पार्टी के प्रति कोई नेता नाराजगी जाहिर न करें.

सीपी ठाकुर

By

Published : Apr 19, 2019, 4:52 PM IST

नई दिल्ली/पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर ने शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उनके दिल्ली आवास पर जाकर मुलाकात की. बैठक लगभग 30 मिनट तक चली है. सूत्रों के अनुसार सीपी ठाकुर को कहा गया है कि मीडिया में पार्टी के प्रति कोई नेता नाराजगी जाहिर न करें. सूत्रों के अनुसार सीपी ठाकुर को कहा गया है कि जो भी सवर्ण नेताओं को इसबार टिकट नहीं मिला है उन्हें पार्टी में कोई जिम्मेदारी दी जाएगी.

सूत्रों के अनुसार सीपी ठाकुर को कहा गया है कि जो भी समस्या है उसपर मिल बैठकर बात करके कोई रास्ता निकालना ही पार्टी हित में है. सवर्ण नेताओं को पार्टी के लिए मन से लोकसभा चुनाव में बिहार में प्रचार करने का भी निर्देश दिया गया है. बता दें सीपी ठाकुर ने बुधवार को बिहार में कहा था भूमिहार, ब्राह्मण समाज के नेताओं को बिहार में बीजेपी ने कम टिकट दिया है. इसके कारन इस दोनों समाज के लोगों में नाराजगी है.

संवाददाता

टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं कई नेता
सीपी ठाकुर ने कहा था कि बीजेपी ने बिहार में एक ही भूमिहार नेता को टिकट दिया और उनका क्षेत्र भी बदल दिया . वाल्मीकि नगर से सांसद सतीश चंद्र दुबे को भी टिकट नहीं दिया गया. बता दें सतीश चंद्र दुबे वाल्मीकि नगर से सांसद हैं, लेकिन यह सीट जेडीयू के खाते में चली गई. इससे नाराज होकर सतीश चंद्र दुबे ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है. सचिदानंद राय भी महराजगंज से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन टिकट नहीं मिली इसलिए निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया था.

डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी
सवर्ण नेताओं और इस समाज में बढ़ती नाराजगी को देखते हुए बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुटी है. सतीश चंद्र दुबे और सचिदानंद राय से अमित शाह ने मुलाकात की, सतीश चंद्र दुबे ने कल आलाकमान से मुलाकात के बाद ईटीवी भारत से बातचीत भी की थी, कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री महाचन्द्र सिंह और कांग्रेस प्रवक्ता रहे विनोद शर्मा को भी बीजेपी में शामिल कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details