पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान लगातार जारी है. पटना के डाकबंगला चौराहा स्थित बिहार राज्य पुस्तकालय प्राधिकरण में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सीपी ठाकुर और उनके पुत्र सह राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर अपने परिवार सहित मतदान करने पहुंचे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने सपरिवार किया मतदान, बेटे विवेक भी रहे साथ - विवेक ठाकुर ने डाला वोट
पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सीपी ठाकुर डाकबंगला स्थित मतदान केंद्र पर वोटिंग करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में वापस से एनडीए की सरकार बनेगी.
![पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने सपरिवार किया मतदान, बेटे विवेक भी रहे साथ सीपी ठाकुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9410561-thumbnail-3x2-kk.jpg)
सीपी ठाकुर
बता दें, कि दूसरे चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से ही शुरू कर दिया गया है. उसी कड़ी में आज पटना के डाकबंगला चौराहा स्थित बिहार राज्य पुस्तकालय प्राधिकरण में बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सीपी ठाकुर एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया.
देखें खबर
इस दौरान पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सीपी ठाकुर ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी. साथ ही कहा कि लोग कोरोना से खुद का बचाव करें. उन्होंने कहा कि सूबे में विपक्षी दलों का कोई जनाधार नहीं है.