पटना: देश भर में बड़े धूमधाम से दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है. दीपावली के दिन कई जगह कौड़ी खेलने की प्रथा है. कौड़ी के खेल में पैसे की बोली लगाकर दांव लगाया जाता है. लोग टोलियों में बंटकर कौड़ी खेल का आनंद भी उठाते हैं. लेकिन, अब यह खेल जुआ में तब्दील होता जा रहा है.
बिहार के कई हिस्सों में कौड़ी का खेल
धीरे-धीरे लोगों ने इस प्रथा को जुआ की तरह खेलना शुरू कर दिया है. लोग अब कौड़ी की जगह ताश के पत्ते का इस्तेमाल करने लगे हैं. लोग दीपावली के दिन तास के पत्ते पर जुआ खेलते हैं. राजधानी पटना सहित बिहार के कई हिस्सों में दीपावली के दिन लोग इसे खेलना पसंद करते हैं. कौड़ी की प्रथा महज नाम बनकर रह गई है.
दीपावली में कौड़ी खेलने की प्रथा पैसे का लगाया जाता है दांव
स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपावली में लोग पहले कौड़ी ही खेलते थे. यह खेल 9 कौड़ी के सहायता से खेला जाता था. इसमे भी लूडो के खेल के तरह ही पॉइंट मिलते थे और जीत सुनिश्चित किया जाता था. लोग पासा को रखकर इसे खेलते थे और पैसे की दांव लगाई जाती थी. कुल मिलाकर लोग जिस जुए को आज तास के पत्ते से खेलते हैं. जबकि इसकी शुरुआत कौड़ी से हुई है. आज बाजार में कौड़ियां तो मिलती हैं लेकिन, सिर्फ इसका उपयोग लक्ष्मी पूजन सामग्री के रूप में हो रहा है.