बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खत्म हुआ इंतजार, पटना आ गई साढ़े पांच लाख कोविशील्ड वैक्सीन - पटना

कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड स्पाइस जेट एयरलाइन के जरिए पुणे से सीधे पटना एयरपोर्ट पहुंची. इसको लेकर पटना एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया गया था. वैक्सीन की पहली खेप में करीब साढ़े पांच लाख कोविशील्ड वैक्सीन पटना पहुंच चुकी है.

कोविशील्ड
कोविशील्ड

By

Published : Jan 12, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 8:49 PM IST

पटनाः कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे बिहार में आज का दिन खास है. आज कोविशील्ड वैक्सीन पुणे से सीधे पटना एयरपोर्ट पहुंच गई है. जिसके रखरखाव की तैयारी पहले ही की जा चुकी थी. पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से इस बात कि जानकारी सरकार को भेजी गई थी, उसके बाद बिहार सरकार ने पटना एयरपोर्ट और पुलिस मुख्यालय को अलर्ट कर दिया था.

बता दें कि 16 जनवरी से देशभर में प्रस्तावित कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होगी. जिसे लेकर सारी तैयारी पूरी है. आज ही यानि मंगलवार को वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खेप तकरीबन 1बजकर 36 मिनट पर बिहार पहुंची. पूरे देश समेत बिहार में भी कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाए जाने के लिए ये वैक्सीन काफी अहम है.

कोविशिल्ड वैक्सीन

एयरपोर्ट को किया गया अलर्ट
जानकारी के मुताबिक कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड स्पाइसजेट एयरलाइन के जरिए पुणे से सीधे पटना एयरपोर्ट पहुंची. इसको लेकर पटना एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया गया था. वैक्सीन की पहली खेप में करीब साढ़े पांच लाख कोविशील्ड वैक्सीन पटना पहुंची है. पटना एयरपोर्ट से वैक्सीन को सीधे एनएमसीएच ले जाया गया. जहां इस वैक्सीन को रखा जाएगा.

देखें रिपोर्ट...

कोरोना टीकाकरण की खास तैयारी
राज्य के 300 सेंटरों पर स्थापित किये गये वैक्सीनेशन सेंटरों पर वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम, मेडिकल वेस्ट का प्रबंधन सहित अन्य एहतियात पर ध्यान रखा जा रहा है. पूरे पटना में 50 जगहों पर वैक्सीनेशन किया जायेगा. इनमें 27 छोटे-बड़े सरकारी अस्पताल और करीब 23 प्राइवेट अस्पताल शामिल होंगे.

कोविशिल्ड वैक्सीन से भरी ट्रक

स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगी प्राथमिकता
टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी. इनकी संख्या करीब तीन करोड़ है. इसके बाद 50 वर्ष से ज्यादा और उससे कम उम्र के उन लोगों को टीका लगाया जाएगा, जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. इनकी संख्या करीब 27 करोड़ है. बिहार में 16 जनवरी को 300 स्थानों पर टीकाकरण की शुरुआत होगी.

रात में वैन से जिलों में भेजे जाएगी वैक्सीन
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जानकारी दी है कि डब्लूएचओ की वैन सीधे टरमैक पर पहुंचेगी, जिसके बाद वैक्सीन को फ्लाइट से वैन में ट्रांसफर किया जाएगा. वैन को एनएमसीएच में रखा जाएगा. फिर वहां से रात में उसे सभी जिलों के लिए रवाना किया जाएगा. वैक्सीन की पहली खेप को सुरक्षा और सुविधा के साथ भेजी रखे जाने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए है. बता दें कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप बुधवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचेगी.

पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा

1.1 करोड़ डोज खरीदने का ऑर्डर
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने कोविशील्ड की 1.1 करोड़ डोज खरीदने का ऑर्डर दिया है. कोविशील्ड की पहली 10 करोड़ डोज 200 रुपये प्रति डोज के हिसाब से दी जाएगी. मार्केट में यह एक हजार रुपये प्रति डोज के हिसाब से उपलब्ध रहेंगी. डीसीजीआई ने भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया पुणे में तैयार की गई ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी है.

Last Updated : Jan 12, 2021, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details