पटना:16 जनवरी यानी आज से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. पहले दिन बिहार में 30,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिन लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है उसमें हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं.
टीकाकरण के लिए बनाए गए 300 सेंटर
इस टीकाकरण को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया अभी तक 4,62,275 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण करने के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीनेशन के लिए IGIMS प्रशासन तैयार, स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा टीका
38 जिलों में कोल्ड चेन प्वाइंट
टीकाकरण राज्य के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक किया जाएगा. प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए 38 जिलों में 678 कोल्ड चेन प्वाइंट स्थापित किए गए हैं. राज्य में पटना स्थित राज्य वैक्सीन भंडार के अलावा 9 और क्षेत्रीय वैक्सीन भंडार सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, सहरसा, भागलपुर, पूर्णिया, नालंदा और औरंगाबाद में करने की व्यवस्था की गई है. लंबे समय से इंतजार के बाद आज से टीकाकरण शुरू हो गया.