पटनाःदुर्गा पूजा (Durga Puja) को लेकर माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो चुका है. भक्त जहां मां के दर्शन कर अपने लिए सुख-समृद्धि मांग रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य महकमा समाज को कोरोना फ्री बनाने में लगा हुआ है. इसके लिए कोविड टीका से छूटे लोगों को जागरूक कर पूजा पंडाल के पास ही टीका लगाया जा रहा है.
इन्हें भी पढ़ें- नवरात्र की नवमी पर गोरखा बटालियन ने की खास शस्त्र पूजा, दुश्मनों पर विजयी पाने की मांगी मन्नत
गांव-गांव से आ रहे श्रद्धालु माता के दर्शन के साथ-साथ टीकाकरण भी करवा रहे हैं. या यूं कहें कि भक्त कोरोना टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
वहीं मसौढ़ी स्थित विभिन्न पूजा पंडालों में अभियान के तहत कोविड टीकाकरण किया जा रहा है. पहले ही दिन बुधवार को 40 लोगों का टीकाकरण किया गया है. और आज (गुरुवार) के दिन अब तक 70 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
इन्हें भी पढ़ें-Navratri 2021: मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से होती है यश और धन की प्राप्ति
राज्य सरकार की ओर से कोरोना को लेकर दुर्गा पूजा में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके तहत मेला की अनुमति नहीं दी गई है. लेकिन पूजा पर रोक नहीं है. इसके साथ ही लोगों को अपने पास कोविड टीकाकरण का प्रमाण रखना है. पूजा के लिए आने वाले लोगों को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है. साथ ही माइकिंग के माध्यम से जागरूक कर लोगों को कोरोना का टीका लगवाया जा रहा है. मसौढ़ी स्थित थाना रोड पर भारत पूजा समिति के पास में कोविड टीकाकरण को लेकर कैंप लगाया गया है. मसौढ़ी के चिकित्सा प्रभारी डॉ रामानुज ने बताया कि अब तक 70 से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ है, जिसमें 25 लोगों ने दूसरा डोज लिया है.