बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में स्वास्थ्य विभाग की पहल, पटना के इन मतदान केंद्र पर बनेंगे वैक्सीनेशन सेंटर - बिहार कोरोना अपडेट

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल की है. अब पंचायत चुनाव के मतदान केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाई जा सके.

कोरोना का टीका
कोरोना का टीका

By

Published : Sep 25, 2021, 10:17 PM IST

पटनाःकोरोना (Corona In Bihar) के खिलाफ जंग में बिहार में महावैक्सीनेशन (Vaccination In Bihar) अभियान जारी है. 6 महीने में 6 करोड़ डोज देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने मतदान केन्द्रों के पास भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का निर्णय लिया है. जिससे की लोग वोट देने के बाद टीका लगवा सकें.

इसे भी पढ़ें-रिकॉर्ड के बावजूद डबल डोज वैक्सीनेशन में पिछड़ रहा बिहार, हार्ड इम्यूनिटी के लिए रोड मैप की दरकार

"स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पटना की तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि वैक्सीनेशन अभियान को गति देने के लिए 4 से 5 मतदान केंद्रों को मिलाकर एक वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाए. यहां एक वैक्सीनेटर और एक वेरीफायर की तैनाती होगी. चुनाव में बुजुर्ग भी मतदान करने आते हैं और ऐसे बुजुर्गों को टीका लेने के लिए फिर से कहीं जाना न पड़े इसे लेकर प्रयास किए जा रहे हैं."- डॉ विभा कुमारी, सिविल सर्जन, पटना

देखें वीडियो

सिविल सर्जन ने बताया कि जहां भी मतदान होगा वहां एक दिन पहले लोगों को इसकी सूचना दी जाएगी. साथ ही यह भी बताया जाएगा कि फर्स्ट डोज लेने वाले लोग सर्टिफिकेट निर्धारित समय पर लेकर आएं ताकि उन्हें दूसरा डोज दिया जा सके. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए भी वैक्सीन का दूसरा डोज दिया सकता है. इसके लिए आधार कार्ड लाना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- 'PM के जन्मदिन पर 33 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन, 6 महीने में 6 करोड़ लक्ष्य के करीब'

बता दें कि पटना के पालीगंज में मतदान होना है. यहीं से इसकी शुरुआत की जाएगी जिसके बाद हर वो पंचायत जहां मतदान होने हैं, वहां ऐसी व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details