पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बीते 10 दिनों में काफी तेजी से फैले हैं. गुणा-गणित की बात करें तो विगत 5 दिनों में नए केस में 260 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, बीते 7 दिनों में संक्रमण की रफ्तार 13 गुणा अधिक रहा है. मंगलवार को केवल राजधानी पटना में कोरोना के 522 संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गई. ऐसे में अब एक्सपर्ट भी (Covid Third Wave Expert Opinion) मानने लगे हैं कि कोविड संक्रमण की तीसरी लहर बिहार में शुरू हो गई है.
इसे भी पढ़ें- पटना JDU कार्यालय में फूटा 'कोरोना बम', नीतीश के खासमखास MLC भी संक्रमित
पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनोज कुमार सिन्हा बताते हैं कि बिहार में संक्रमण की तीसरी लहर आ चुकी है. जिस तेजी से प्रतिदिन नए संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उम्मीद जताई जा रही है कि 20 से 25 दिनों यानी कि जनवरी अंत तक संक्रमण पीक पर होगा.
डॉ मनोज कुमार ने आगे बताया कि प्रदेश में ओमीक्रोन की पहचान को लेकर जिनोम सीक्वेंसिंग की प्रक्रिया भी ठीक नहीं हुई है. ऐसे में रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या को देखते हुए यह माना जा रहा है कि यह ओमीक्रॉन वेरिएंट का ही असर है. वे मानते हैं कि जिस तरह से कोरोना फैल रहा है 15 जनवरी तक रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या 3000 से भी ऊपर जा सकती है.
इसे भी पढ़ें- ..कहीं सुपर स्प्रेडर ना बन जाए NMCH, तीन दिनों में 168 डॉक्टर और छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव