बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच, विदेश से आनेवाले यात्रियों की हो रही टेस्टिंग - covid test in airport

देश में कोविड के खतरों (Covid alert in india) के बीच एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए कोरोना जांच तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में पटना एयरपोर्ट पर भी पिछले कई दिनों से कोरोना जांच जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच
पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच

By

Published : Jan 1, 2023, 6:01 PM IST

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच

पटना: राजधानी पटना में एयरपोर्ट पर 42 जोड़े विमानों का परिचालन किया जा रहा है. इस परिचालन के तहत हजारों की संख्या में यात्री पटना एयरपोर्ट पर प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. यहां आने वाले सभी लोगों का कोरोना जांच (Corona Test at Patna airport) किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर आने वाले सारे कनेक्टिंग विदेशी फ्लाइटों के यात्रियों को पटना एयरपोर्ट पर जांच किया जा रहा है. जिसमें की विदेशों से यहां पहुंचे यात्रियों से कोरोना फिर से वापस अपना पांव न फैला ले. एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्वास्थ्य विभाग की टीम इस मामले में पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है.

ये भी पढ़ें-लापरवाही! कोरोना की आहट के बीच पटना एयरपोर्ट पर यात्री नहीं करवा रहे कोविड जांच


पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच: यहां विदेशों से आने वाले यात्रियों को रैपिड कोविड जांच करने के उपरांत ही बाहर निकलने के निर्देश दिए जाते हैं. पटना एयरपोर्ट के निकास द्वार पर स्वास्थ्य कर्मी लाइन में खड़े होकर विदेशों से आने वाले सभी लोगों को रोककर तुरंत जांच करवाने के लिए कहते हैं. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर जितने भी यात्री आकर जांच करवाए आए हैं उनमें एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं. इसके बावजूद विदेशों से आने वाले यात्रियों को लेकर विशेष सतर्कता यहां पर बरती जा रही है.

42 यात्रियों का टेस्ट :पटना एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच में लगे स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि आज कुल 42 यात्रियों के एंटीजेन टेस्ट किए गए हैं. जिसमें दुबई और कतर से पटना एयरपोर्ट पर यात्री पहुंचे थे. उन सारे यात्रियों को टेस्ट किया गया जिनमें सभी लोगों को निगेटिव पाया गया है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी सतर्कता के साथ कोरोना जांच कर रही है. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का यात्री पालन कर रहे है. इसके लिए समय-समय पर यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि फिर से कोरोना की चपेट में ना आएं.

जांच केन्द्र पर उमड़ी भीड़: पटना एयरपोर्ट पर जांच कर रही स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि CISF के सहयोग से आज ज्यादा लोग जांच करवाने आ रहे हैं. इसलिए जांच काउंटर पर भीड़ लगी हुई है. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यात्री भी सहयोग कर रहे हैं. वहीं समय समय पर एयरपोर्ट अथॉरिटी भी यात्रियों को जांच करवाने को लेकर अनाउंस करती है. जिसका साफ असर दिख रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसएफ के जवान भी पटना एयरपोर्ट पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मी की जांच के दौरान सहयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर यात्री बरत रहे लापरवाही, बिना कोरोना टेस्ट कराए बाहर निकल जाते हैं कई लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details