पटना: राजधानी पटना में एयरपोर्ट पर 42 जोड़े विमानों का परिचालन किया जा रहा है. इस परिचालन के तहत हजारों की संख्या में यात्री पटना एयरपोर्ट पर प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. यहां आने वाले सभी लोगों का कोरोना जांच (Corona Test at Patna airport) किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर आने वाले सारे कनेक्टिंग विदेशी फ्लाइटों के यात्रियों को पटना एयरपोर्ट पर जांच किया जा रहा है. जिसमें की विदेशों से यहां पहुंचे यात्रियों से कोरोना फिर से वापस अपना पांव न फैला ले. एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्वास्थ्य विभाग की टीम इस मामले में पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है.
ये भी पढ़ें-लापरवाही! कोरोना की आहट के बीच पटना एयरपोर्ट पर यात्री नहीं करवा रहे कोविड जांच
पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच: यहां विदेशों से आने वाले यात्रियों को रैपिड कोविड जांच करने के उपरांत ही बाहर निकलने के निर्देश दिए जाते हैं. पटना एयरपोर्ट के निकास द्वार पर स्वास्थ्य कर्मी लाइन में खड़े होकर विदेशों से आने वाले सभी लोगों को रोककर तुरंत जांच करवाने के लिए कहते हैं. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर जितने भी यात्री आकर जांच करवाए आए हैं उनमें एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं. इसके बावजूद विदेशों से आने वाले यात्रियों को लेकर विशेष सतर्कता यहां पर बरती जा रही है.