बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आम लोगों के लिए कानून कड़क-माननीय बेधड़क, विधानसभा में उड़ रही कोविड प्रोटकॉल की धज्जियां! - Covid protocol

बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में चेकिंग अभियान चला रहा है. बिना मास्क लगाए लोगों पर जुर्माना किया जा रहा है. लेकिन बिहार विधानसभा में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन लागू होते नहीं दिखाई देती. पढ़ें और देखें ये रिपोर्ट...

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा

By

Published : Nov 27, 2020, 2:01 PM IST

पटना :बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है. वहीं, राजधानी पटना से हर रोज 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. लिहाजा, सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने की आदेश दे दिया है. लोगों को घर से निकलते समय मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन बिहार विधानसभा में ऐसा नहीं दिखाई दे रहा है.

17वीं विधानसभा के पहले सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही को जब स्थगित कर दिया गया, तो बाहर निकले कई विधायक, बिना मास्क के दिखाई दिए. जब उनसे पूछा गया कि आपने मास्क क्यों नहीं लगाया है तो इसपर उन्होंने कंधे पर रखे गमछे का हवाला देते हुए कोरोना से बचाव की बात कही. वहीं, विधानसभा परिसर में गश्ती कर रहे सुरक्षाकर्मी भी बगैर मास्क के देखे गए. सबकुछ ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया.

पटना से अभिषेक की रिपोर्ट

यही नहीं, सदन से बाहर निकलते समय माननीयों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग भी नदारद दिखाई दी.

'सोशल डिस्टेंसिंग रखनी है'

कोविड प्रोटोकॉल सब पर हो लागू
बिहारभर में कोरोना को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बिना मास्क लगाए लोगों पर प्रशासन जुर्माना भी लगा रहा है. ऐसे में लोकतंत्र के मंदिर, जहां से नियम कानून बनाए जाते हो. वहां, इन्हीं नियमों का उल्लंघन होना सरकार पर सवालिया निशान खड़े करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details