पटनाः बिहार में लॉकडाउन को खत्म (Lockdown Ended In Bihar) कर दिया गया है. सख्ती में ढिलाई मिलने के बाद लोग अपने-अपने काम पर लौट रहे हैं. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर भी यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन इस बीच यहां की तस्वीरें चिंता बढ़ाने वाली है. बिना सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing) और कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के ही यात्रियों का आना जाना बदस्तूर जारी है.
इसे भी पढ़ेंःLockdown खत्म होते ही मजदूरों का पलायन शुरू, कहा- बिहार में नहीं है रोजगार
"एयरपोर्ट की ये तस्वीरें चिंताजनक है. कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. कोविड संक्रमण काल में हमें सतर्क रहने की जरुरत है. प्रशासन को भी इसे लेकर सजगता दिखानी चाहिए."-सौरव कुमार, यात्री
इसे भी पढ़ेंः कोरोना मामलों में कमी आते ही पलायन शुरू, रोजी-रोटी के लिए बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी
कोरोना संक्रमण की लिहाज से पटना एयरपोर्ट बेहद ही संवेदनशील है. क्योंकि यहां पर रोज हजारों की संख्या में दूसरे प्रदेशों से लोग आते-जाते हैं. इस लिहाज से यहां कोविड प्रोटोकॉल के पालन की व्यवस्था होनी चाहिए, जिसका अभाव है. अधिकांश लोगों के चेहरे पर न तो मास्क है और न ही वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.