पटना:दानापुर सैनिक अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. कोरोना मरीज को इलाज के लिए अस्पताल के ओपीडी वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. वहीं, एक समय में 5 मरीजों काे ही उपचार के लिए सदर अस्पताल में भेजा जा रहा है. इन सभी मरीजों में कोरोना के हल्के लक्ष्ण पाए जाने के चलते डॉक्टरों द्वारा उपचार के लिए भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कोरोना त्रासदी: महामारी में मरीजों के लिए 'संजीवनी' बांट रहे ऑक्सीजन मैन
बता दें कि सैनिक अस्पताल के कर्मियों को कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. कोरोना महामारी के चेन को तोड़ने के लिए 5-5 मरीजों को इलाज के लिए ओपीडी में भेजा जा रहा है.