बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर मिलिट्री हॉस्पिटल में कोविड मरीजों का किया जा रहा इलाज

दानापुर सैनिक अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. कोरोना मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल के ओपीडी वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. वहीं, कोविड चेन को तोड़ने के उद्देश्य से 5-5 की संख्या में मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 20, 2021, 6:47 PM IST

पटना:दानापुर सैनिक अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. कोरोना मरीज को इलाज के लिए अस्पताल के ओपीडी वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. वहीं, एक समय में 5 मरीजों काे ही उपचार के लिए सदर अस्पताल में भेजा जा रहा है. इन सभी मरीजों में कोरोना के हल्के लक्ष्ण पाए जाने के चलते डॉक्टरों द्वारा उपचार के लिए भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: कोरोना त्रासदी: महामारी में मरीजों के लिए 'संजीवनी' बांट रहे ऑक्सीजन मैन

बता दें कि सैनिक अस्पताल के कर्मियों को कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. कोरोना महामारी के चेन को तोड़ने के लिए 5-5 मरीजों को इलाज के लिए ओपीडी में भेजा जा रहा है.

बता दें कि कोरोना देश भर में कहर बरपा रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 60 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में अस्पताल प्रशासन भी डॉक्टरों की हिफाजत को लेकर सतर्क हो गया है. जिसके चलते अस्पताल में एक बार में एक बार में महज 5 मरीजों को भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: अस्पतालों में बेड नहीं, ऑक्सीजन और दवाओं की भारी कमी, स्थिति बहुत गंभीर: पप्पू यादव

यह भी पढ़ें: गजब: रोजगार के सवाल पर स्वच्छता का बखान करने लगे मंत्री जी

यह भी पढ़ें: पटना: बाढ़ एनटीपीसी में फैला कोरोना, 29 कर्मचारी संक्रमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details