पटना: राजधानी में कई प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर कोविड-19 का जांच कर रहा हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के असर को देखते हुए कई लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए कोविड-19 का टेस्ट कराना चाह रहे हैं. लोग अधिक संख्या में प्राइवेट पैथोलॉजी में पहुंच रहे हैं और पैथोलॉजी लैब में कोविड-19 का जांच किट कम पर रहा है.
पटना के प्राइवेट पैथोलॉजी लैब में कम पड़ रहे कोविड किट, निराश होकर लौट रहे जांच कराने आए लोग - कोरोना जांच
विजय ने बताया कि उन्हें फिस्टुला का ऑपरेशन कराना है और अस्पताल वाले नो कोविड-19 का पेपर मांग रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी जगह ऑपरेशन के पहले नो कोरोना का टेस्ट रिपोर्ट मांगा जा रहा है.
पटना में 4 प्राइवेट पैथोलॉजी अभी के समय कोविड-19 का जांच कर रहे हैं. इनमें से एक पैथोलॉजी है सेन डायग्नोस्टिक. यह पटना में 50 वर्षों से अधिक से चल रहा है और यहां काफी संख्या में कोविड-19 का जांच कराने लोग पहुंच रहे हैं. पैथोलॉजी में जांच किट की कमी के कारण बहुत कम लोग का ही कोविड-19 टेस्ट हो पा रहा है. पैथोलॉजी में जब किसी का रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहा है. तब उसे स्वास्थ्य विभाग से कंसर्न करने के बाद ही रिपोर्ट दिया जा रहा है.
पैथोलॉजी केंद्र में किट की कमी
सेन डायग्नोस्टिक में कोविड-19 का टेस्ट कराने के लिए पहुंचे विजय कुमार ने बताया कि वह कोविड-19 का जांच कराने के लिए पहुंचे हुए थे. लेकिन पैथोलॉजी केंद्र के कर्मी ने बताया कि किट की कमी है और अभी जांच नहीं हो पाएगा. पैथोलॉजी की तरफ से फोन नंबर दिया गया और उन्हें बताया गया कि अगले किसी दिन कॉल कर पूछ ले अगर किट उपलब्ध होगा. तो उन्हें जानकारी दे दी जाएगी. विजय ने बताया कि उन्हें फिस्टुला का ऑपरेशन कराना है और अस्पताल वाले नो कोविड-19 का पेपर मांग रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी जगह ऑपरेशन के पहले नो कोरोना का टेस्ट रिपोर्ट मांगा जा रहा है.