पटना:कोरोना से जंग में बिहार को जल्द ही केन्द्र सरकार की ओर से बड़ी मदद मिलने वाली है. जानकारी के अनुसार राजधानी पटना में जल्द बिहटा के ESIC हॉस्पीटल में 500 कोविड डेडिकेटेड बेड वाला अस्पताल खुलने वाला है. इस बात की जानकारी देश के गृहमंत्री अमित शाह फोन के जरिए पाटलीपुत्र सांसद रामकृपाल यादव को दी है.
इसे पढ़े:ये रहा पटना का 'फुल कोरोना रिपोर्ट', जानिए सरकार की पूरी तैयारी
गुह मंत्री ने फोन पर दी जानकारी
दरअसल सांसद रामकृपाल यादव ने आज ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाहको पत्र लिखकर बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल में डीआरडीओ द्वारा 500 बेड के कोविड अस्परताल की अबिलंब स्थापना करने की मांग की थी. पत्र इमेल करने के बाद ही सांसद को गृह मंत्री अमित शाह का फोन आया. फोन पर गृह मंत्री ने रामकृपाल से पत्र पर जल्द संज्ञान लेकर बिहटा के ईसीआईसी अस्पताल में डीआरडीओ द्वारा 500 बेड का कोराना अस्पनताल खोलने की अनुमति देने की बात कही.
सांसद रामकृपाल द्वारा लिखा गया पत्र सांसद ने पत्र में बताया कोरोना संक्रमण का हाल
इससे पहले सांसद ने दोनों नेताओं को लिखे अपने पत्र में कहा था कि पटना में कोविड 19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार तेजी से बढोतरी हो रही है. पटना में 9 महीने के बाद एक दिन में सबसे अधिक 1483 नए मरीजों गुरुवार को सामने आएं है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 8466 पहुंच गई है. पटना के प्रमुख सरकारी अस्पजताल जैसे एम्स, पीएमसीएच, आईसीएमएस व एनएमसीएच और अन्यर निजी अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित मरीजों को बेड मिलने में काफी दिक्कत हो रही है. राज्य सरकार अस्पतालों में अतिरक्ति बेड की व्यवस्था में दिन-रात लगी है. मरीज और उनके परिजन काफी परेशान है.
अमित शाह और सांसद रामकृपाल पिछले याल डीआरडीओ ने खोला था 500 बिस्तरों का कोविड अस्पताल
अपने पत्र में सांसद ने लिखा पिछले वर्ष 24 अगस्त को डीआरडीओ द्वारा मेरे संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र के बिहटा में नवनिर्मित ईएसआईसी अस्पताल परिसर में 500 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल की स्थानपना की थी. जिसमें अलग से 125 आईसीयू बिस्तरों की भी व्यवस्था थी. यह कोविड अस्पताल डीआरडीओ द्वारा दिल्ली कैंट में निर्मित 1000 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल की तर्ज पर बनाया गया था. पीएम केयर्स फंड की ओर से अस्पताल के लिए धन आवंटित किया गया था.
बिहार सरकार चला रही है 50 बेडों का कोविड केअर अस्पताल
गौरतलब हो कि वर्तमान में ईएसआईसी अस्पताल पर बिहार सरकार के तरफ से 50 बेडो का कोविड केअर अस्पताल चल रहा है। जिसको लेकर जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया था उन्होंने बताया था कि प्रदेश में अगर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ेगी तो बेडो की संख्या भी बढ़ाई जाएगी कुल 100 बेड को चुना गया है फिलहाल अभी 50 बेडो पर अस्पताल चल रहा है।