पटना: 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा. बिहार सरकार ने भी इसके लिए तैयारी कर ली है. पटना में टीकाकरण के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं. यहां 36 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा.
सिविल सर्जन विभा कुमारी सिंह ने कहा "पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा. इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बनाए गए पोर्टल पर रजिस्टेशन कराया है. वैक्सीन रखने के लिए तैयारी हो चुकी है. 2 दिन में पटना में वैक्सीन आ जाएगा. वैक्सीन लगाने के लिए 16 टीम का गठन हुआ है. हर टीम में 5 लोग रहेंगे."
"प्रथम चरण में सरकारी और प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा. पटना में 36 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. बिहार में जो भी कोरोना का टीका आएगा उसे पहले एनएमसीएच में रखा जाएगा. जब लोगों को टीका लगाना होगा तो वैक्सीन को फुलवारीशरीफ पीएचसी में लगाए गए मशीन में रखा जाएगा. यहां से सभी प्राथमिक केन्द्रों पर टीका भेजा जाएगा."- विभा कुमारी सिंह, सिविल सर्जन
16 जनवरी को 16 जगहों पर लगेगा टीका
पटना जिले में 16 जनवरी से 16 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा. जिन 16 जगहों का चयन किया गया है उनमें पटना के चार मेडिकल कॉलेज (पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस और एम्स पटना) के अलावा तीन निजी अस्पताल (पारस, रूबन, बिग अपोलो), तीन अनुमंडलीय अस्पताल और पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं. दानापुर, बाढ़ और मसौढ़ी के अनुमंडलीय अस्पतालों में टीका लगेगा. पटना सिटी के जीजीएस अस्पताल, फुलवारी शरीफ का धनरूआ, फतुहा और बख्तियारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन लगेगा. इसके साथ ही मनेर और बिहटा पीएचसी में भी टीका लगाया जाएगा.