पटना: राजधानी पटना के पटना जंक्शन के पास स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. यहां पर स्वदेसी टीका कोवैक्सीन से टीकाकरण किया जा रहा है. अस्पताल में वैक्सीनेशन कार्य सुबह 9:30 से शाम 4:00 बजे तक चल रहा है. फिलहाल रिटायर्ड रेल कर्मियों और उनके बुजुर्ग और कोमोरबिड परिजनों का टीकाकरण हो रहा है.
यह भी पढ़ें:-इस्तीफे पर छलका त्रिवेंद्र का दर्द, बोले- दिल्ली से पूछिए कारण
बता दें कि कोवैक्सीन के एक वायल में वैक्सीन का 20 डोज होता है. वायल खुलने के 4 घंटे के अंदर तक ही वैक्सीन सुरक्षित रहता है. इसके बाद वैक्सीन का डोज बर्बाद हो जाता है. ऐसे में अस्पताल में जब 16 से 20 लोग वैक्सीनेशन के लिए मौजूद रहते हैं तभी वैक्सीनेटर वायल खोलते हैं और वैक्सीनेशन शुरू करते हैं.
ऑन स्पॉट अस्पताल पहुंचकर करवा सकते हैं वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन में रेल कर्मियों के बुजुर्ग परिजन और कोमोरबिड लोग काफी रूचि ले रहे हैं और निर्धारित समय से पहले ही अस्पताल पहुंच रहे हैं. अस्पताल में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा है. लोग ऑन स्पॉट अस्पताल पहुंचकर तुरंत वैक्सीनेशन भी करा हे हैं. इसके अलावे लोग अपने घरों से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं और अपना वैक्सीनेशन स्पॉट चुनकर टीकाकरण कराने सेंटर पर पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें:-अगर थोड़ी भी बची हो लोक-लज्जा तो CM करें विधायकों पर कार्रवाई- अख्तरुल इस्लाम शाहीन