बिहार

bihar

ETV Bharat / state

90 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 436 - covid 19 vaccination

प्रदेश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में बुजुर्गों की संख्या धीरे धीरे कम हो रही है. कई बुजुर्ग ऐसे भी हैं जो अस्पताल चलकर आने की हालत में नहीं है. पटना जिले कि सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि जो भी बुजुर्ग अस्पताल आने में अक्षम है वे सीधे जिला सिविल सर्जन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

Patna
Patna

By

Published : Mar 20, 2021, 6:45 AM IST

पटनाः पूरे देश में कोरोना के खिलाफ जंग शुरू हो चुकी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के कुल 90 नए मामले सामने आए. इसमें पटना में सर्वाधिक 25 नए मामले मिले. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 436 है. वहीं बिहार का रिकवरी 99.24 प्रतिशत है. वहीं शुक्रवार को कुल 60, 168 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ.

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान
प्रदेश में चल रहे कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान के तहत शुक्रवार को कुल 60, 168 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. इसमें 51,149 को वैक्सीन का पहला डोज और 9, 019 को दूसरा डोज पड़ा. 45 से 60 साल के बीच के 6, 351 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के 40, 493 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा.

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

अब तक कुल हुए 26, 1362 मरीज हुए ठीक
राज्य में अब तक 14,14,179 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ चुका है. वहीं कुल 3,71,539 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज पड़ चुका है. बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 26, 1362 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 55, 859 सैंपल की जांच हुई है.

की जाएगी एंबुलेंस की व्यवस्था
बता दें कि प्रदेश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में बुजुर्गों की संख्या धीरे धीरे कम हो रही है. कई बुजुर्ग ऐसे भी हैं जो अस्पताल चलकर आने की हालत में नहीं है. पटना जिले कि सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि जो भी बुजुर्ग अस्पताल आने में अक्षम है वे सीधे जिला सिविल सर्जन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. उनके लिए कार्यालय की तरफ से एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी.

"वैक्सीनेशन अभियान में लोगों की रुचि बढ़े इसके लिए प्रचार-प्रसार ही एकमात्र साधन है और अब जागरूकता के लिए माइकिंग करने पर विचार किया जा रहा है. जल्द ही माइकिंग शुरू किया जाएगा जो गली-गली जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता संदेश देगा. इसके साथ ही शहर में पोस्टर और होर्डिंग के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है."- डॉ विभा कुमारी, सिविल सर्जन

पाए गए 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
पटना एम्स में शुक्रवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि दोनों मरीजों को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों मरीज पटना के हैं. अभी एम्स में कुल 30 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.

ये भी पढे़ःकोरोना संक्रमण: फिलहाल बंद नहीं होंगे स्कूल, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेगा फैसला
लोगों को किया जा रहा जागरूक
पिछले 2 दिनों में प्रदेश में कोरोना के नए मामलों की संख्या में तेजी देखने को मिल रही है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट मोड पर है और लगातार कोरोना को कंट्रोल करने के लिए बैठक भी कर रहा है. सरकार की तरफ से मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details