पटना.कोरोना का टीका देशभर में 16 जनवरी से लगना शुरू होगा. शनिवार को राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में कोरोना टीकाकरण शुरू हो जाएगा. पटना में कोरोना का टीका लगाने के लिए 16 अस्पतालों को चिह्नित किया गया है.
डीएम चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को कहा कि पटना में पहले चरण में 38295 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा. इममें 21899 सरकारी स्वास्थ्य कर्मी और 16389 प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी हैं. इनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया है.
कोरोना टीकाकरण की तैयारी की जानकारी देते डीएम चंद्रशेखर सिंह. वाक इन कूलर में रखा जाएगा वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन का भंडारन पटना के एनएमसीएच में किया जाएगा. इसके लिए 5 वाक इन कूलर की व्यवस्था की गई है. एक वाक इन कूलर में 3 लाख वैक्सीन रखे जा सकते हैं. एनएमसीएच से टीका जिलों में फ्रीजर वैन के जरिए भेजा जाएगा.
गर्भवती महिलाओं को नहीं लगेगा टीका
"वैक्सीन के स्टोरेज से लेकर उसकी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पटना के एनएमसीएच में वैक्सीन रखने की प्रक्रिया की जांच की गई थी. यहां वैक्सीन पूरी सुरक्षा में रखी जाएगी. टीका गर्भवती महिलाओं और एलर्जी ग्रसित लोगों के साथ 16 साल से कम आयु के बच्चों को नहीं दिया जाएगा."- चंद्रशेखर सिंह, डीएम, पटना
वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. वैक्सीन हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसे लेने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होने वाला है. बेवजह कुछ लोग टीका को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म किए हुए हैं."- विभा कुमारी, सिविल सर्जन