बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1549 लोगों की मौत - corona in bihar

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 2,61,064 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 323 है.

covid 19 update
covid 19 update

By

Published : Mar 13, 2021, 6:39 AM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,62,937 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. जबकि रिकवरी रेट 99.29 प्रतिशत पहुंच गया है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1549 लोगों की मौत हुई है.

कुल2,61,064 संक्रमित हुए स्वस्थ
पिछले 24 घंटों के दौरान 27 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 2,61,064 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर ( रिकवरी रेट ) 99.29 प्रतिशत पहुंच गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 323 सक्रिय मरीज हैं.

ये भी पढ़ेःबिहार में शुक्रवार को हुए 1,20,400 कोरोना वैक्सीनेशन, मिले 28 नए मामले

कुल 2,27,52,418 सैंपल की हुई जांच
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 22,256 सैंपल की जांच हुई है. इस तरह प्रदेश में अब तक 2,27,52,418 सैंपल की जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में अब तक 1549 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details