पटना:बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,00825 पहुंच गई है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1276 नए मामले सामने आए. जबकि रिकवरी रेट 94.01 प्रतिशत पहुंच गया है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग के जरिए गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1276 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 972 लोगों की मौत हुई है.
कुल 1,88,802 संक्रमित हुए स्वस्थ
पिछले 24 घंटों के दौरान 804 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,88,802 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 94.01 प्रतिशत पहुंच गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 11,050 सक्रिय मरीज हैं.
कुल 87,77,607 नमूनों की हुई जांच
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,08,085 नमूनों की जांच हुई है. इस तरह प्रदेश में अब तक 87,77,607 नमूनों की जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में अब तक 972 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.