बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1.56 लाख के पार, अब तक 808 की मौत

स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को बिहार में 1 हजार 421 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस तरह कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1,56,866 पहुंच गई है.

bihar
bihar

By

Published : Sep 13, 2020, 7:01 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,56,866 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 1,41,158 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ राज्य में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 808 हो गई.

कोरोना के 15,189 सक्रिय मरीज
इस बीच, बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट 89 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है. बिहार में शनिवार को 1 हजार 421 नए मामले सामने आए. राज्य में अब कोरोना के 14899 सक्रिय मरीज हैं.

कुल मरीजों की संख्या 1, 56, 866
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे मे कुल 1,05,930 कोरोना सैम्पल की जांच हुई है. राज्य में अब तक कुल 47, 73917 मरीजों की कोरोना जांच हो चुकी है. जिसमें कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1, 56, 866 तक पहुंच गई है.

कुल 1,41, 158 संक्रमित हुए स्वस्थ
पिछले 24 घंटों के दौरान 1700 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,41, 158 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 89.99 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

पटना में 205 नए मरीज मिले
शनिवार को पटना में 205, गोपालगंज में 47,मुजफ्फरपुर में 67 नये केस मिले भागलपुर में 45,पूर्णिया में 60,अररिया में 62,दरभंगा में 25 नये मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details