बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 47 हजार के पार, 754 लोगों की मौत - कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में बिहार से 1 हजार 797 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस तरह कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1,47,658 पहुंच गई है.

CORONA UPDATE
CORONA UPDATE

By

Published : Sep 7, 2020, 7:12 AM IST

पटनाःबिहार स्वास्थ्य विभाग से जारी मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,797 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,47,658 पहुंच गई है. जबकि 754 लोगों की मौत हो गई है.

कोविड-19 के 16,603 सक्रिय मरीज
पिछले 24 घंटों के दौरान 1,924 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,30,300 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 88.24 प्रतिशत पहुंच गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 16,603 सक्रिय मरीज हैं.

कुल 40,22,766 नमूनों की जांच
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,51,033 नमूनों की जांच हुई है. इस तरह अबतक राज्य में कुल 40,22,766 नमूनों की जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में अब तक कुल 754 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

अररिया में सबसे ज्यादा संक्रमित
पटना और अररिया जिलें में सबसे ज्यादा 100 से अधिक संक्रमितों की पहचान की गई. पटना में सर्वाधिक 215 और अररिया में 151 नए संक्रमितों की पहचान हुई. जबकि 50 से ऊपर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या वाले जिले में औरंगाबाद में 60, भागलपुर में 89, किशनगंज में 65, मधेपुरा में 50, मधुबनी में 68, मुजफ्फरपुर में 63, पूर्णिया में 86, सहरसा में 61, सारण में 69, सुपौल में 76 और पश्चिमी चंपारण में 54 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details