बिहार में कोरोना के 1,928 नए मामले मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या 17 हजार 998 - कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में बिहार से 1 हजार 928 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस तरह से कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 38 हजार 265 पहुंच गई है.
covid-19
पटना: बिहार में सोमवार को कोरोना के 1 हजार 928 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,38,265 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 17 हजार 998 है.
- रिकवरी रेट 87.70 प्रतिशत
पिछले 24 घंटों के दौरान 2,267 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,19,572 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 87.70 प्रतिशत पहुंच गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 16,070 सक्रिय मरीज हैं. - 24 घंटे में राज्य में 90,024 सैंपल की जांच
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 90,024 नमूनों की जांच हुई है. अब तक राज्य में 31,87,161 नमूनों की जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 694 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. - संक्रमितों के मामले में टॉप पर बिहार
पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है. जिले में सोमवार को 154 मामले सामने आए हैं. पटना में अब तक कुल 21,045 लोग संक्रमित पाए गए हैं. सोमवार में मिले नए मरीजों में भागलपुर में 125, पूर्वी चंपारण व गया में 52-52, गोपालगंज में 58, मधुबनी में 68, मुजफ्फरपुर में 72, पूर्णिया में 65 और समस्तीपुर में 40 संक्रमितों की पहचान हुई है.
Last Updated : Sep 1, 2020, 4:58 PM IST