पटनाःस्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार 998 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 30 हजार 848 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 20 हजार 489 है.
वहीं, प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए 6 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन लागू है. पिछले लॉकडाउन में जारी किए गए आदेश के अनुसार इस बार भी धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है. किसी भी तरह के धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक है.
पटना में 339 नए संक्रमित मरीज
शुक्रवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज पटना से मिले हैं. राजधानी से एक कम 300 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. दूसरी ओर भागलपुर 121, मुजफ्फरपुर में 86, अररिया में 83, अरवल में 12, औरंगाबाद में 32, बांका में 32, बेगूसराय में 79, भोजपुर में 31, बक्सर में 43, दरभंगा में 39, पूर्वी चंपारण में 94, गया में 36, गोपालगंज में 59, जमूई में 29, जहानाबाद में 12, कैमूर में 7, कटिहार में 84, खगड़िया में 14, किशनगंज में 88, लखीसराय में 20, मधेपुरा में 25, मधुबनी में 69, मुंगेर में 20, नालंदा में 44, नवादा में 17, पूर्णिया में 87, रोहतास में 27, सहरसा में 68, समस्तीपुर में 43, सारण में 83, शेखपुरा में 20, शिवहर में 18, सीतामढ़ी में 17, सिवान में 36, सुपौल में 36, वैशाली में 41 और पश्चिमी चंपारण में 47 नए संक्रमित मिले.
26,72687 सैंपल्स की जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 1,04,473 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. इस तरह अब तक कुल 27, 77160 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 2,931लोग स्वस्थ हुए हैं, अब तक कुल 1,09,696 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 18,491 है, जबकि कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 85.13 फीसदी है.