बिहार

bihar

ETV Bharat / state

COVID-19 अपडेट : बिहार में 24 घंटे में मिले 2 हजार 163 नए कोरोना संक्रमित मरीज

स्वास्थ्य विभाग से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में बिहार से 2 हजार 163 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, मंगलवार को कुल 75,385 सैंपल्स की जांच की गई थी. जिसमें 1 हजार 444 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी.

COVID
COVID

By

Published : Aug 26, 2020, 6:23 AM IST

Updated : Aug 26, 2020, 4:41 PM IST

पटनाःस्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 163 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 26 हजार 990 पहुंच गया है.

वहीं, प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. जो 6 सितंबर तक के लिए लागू है. पिछले लॉकडाउन में जारी किए गए आदेश के अनुसार इस बार भी धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है. किसी भी तरह के धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक है.

सबसे ज्यादा पटना से मिले मरीज
बुधवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज पटना से मिले हैं. राजधानी से 339 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. दूसरी ओर अररिया में 117, अरवल में 24, औरंगाबाद में 31, बांका में 23, बेगूसराय में 76, भागलपुर में 73, भोजपुर में 56, बक्सर में 35, दरभंगा में 33, पूर्वी चंपारण में 132, गया में 68, गोपालगंज में 36, जहानाबाद में 30, कैमूर में 18, कटिहार में 12, खगड़िया में 30, किशनगंज में 48, लखीसराय में 26, मधेपुरा में 21, सुपौल में 24, वैशाली में 48, पश्चिमी चंपारण में 32, मधुबनी में 97, मुंगेर में 28, मुजफ्फरपुर में 124, नालंदा में 36, नवादा में 20, पूर्णिया में 73, रोहतास में 35, सहरसा में 51, समस्तीपुर में 46, सारण में 97, शेखपुरा में 25, शिवहर में 4, सीतामढ़ी में 56 और सीवान में 29 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

  • मंगलवार को 1 हजार 444 नए मामलों की पुष्टि
    प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. मंगलवार को 1,444 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 1,24,827 गई है.
  • 25,70097 सैंपल्स की जांच
    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 75,385 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. इस तरह अब तक कुल 25,70097 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 3169 लोग स्वस्थ हुए हैं, अब तक कुल 1,04,531 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 19,651 है, जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 83.74फीसदी है.
  • बस का परिचालन बंद
    इस लॉकडाउन में निर्माण कार्य वाले क्षेत्रों को छूट मिली है. मालवाहक वाहनों को भी लॉकडाउन में पूरी तरह छूट मिली है. वहीं, फ्लाइट और ट्रेनें भी चल रही हैं. जबकि बस का परिचालन बंद कर दिया गया है. ऑटो टैक्सी चल रहे हैं. व्यवसायिक और निजी संस्थानों को खोलने की इजाजत है. दुकानें भी खुलेंगी लेकिन मॉल को खोलने की इजाजत नहीं है. इस बार जिला प्रशासन पर निर्भर करेगा की दुकानें कब और कितनी देर खोली जाएं.
  • स्कूल-कॉलेज अब भी हैं बंद
    पूरे प्रदेश में सभी धार्मिक स्थल, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान अब भी बन्द हैं. केवल होम डिलीवरी विकल्प के साथ रेस्तरां को खोलने की अनुमति दी गई है. नियम तोड़ा तो कानूनी कार्रवाई होगी. पार्क और जिम जैसे स्थान पर अभी भी ताले जड़े रहेंगे.
  • सोशल डिसटेंसिंग की सख्त हिदायत
    सरकारी कार्यालय के कर्मी मेडिकल कर्मी और अन्य इमरजेंसी सेवा से जुड़े हुए लोग आई कार्ड के माध्यम से आवागमन करेंगे. वहीं, हवाई यात्रा या ट्रेन यात्रा करने वाले लोगों के लिए उनकी टिकट ही पास का काम करेगी. लॉकडाउन के दौरान जरूरी काम से बाहर निकलने वालों को मास्क पहनने और सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है.
Last Updated : Aug 26, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details