बिहार में कोरोना से अब तक 537 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 6 हजार के पार - बिहार में कोरोना संक्रमित मरीज
बिहार में कोरोना संक्रमण के 2,525 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 67,212 टेस्ट के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,06,618 हो गया है.
covid-19
पटनाःस्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,525 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,06,618 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 537 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.
- 2,525 नए मामलों की पुष्टि
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. सोमवार को 2,525 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 1,06,618 गई है. - पटना में 101 लोगों की संक्रमण से मौत
विभाग के अनुसार पटना से एक दिन में 253 पॉजिटिव मिले हैं. पटना में अभी एक्टिव केस करीब 3,722 हैं. पटना के अलावा औरंगाबाद से 113, भागलपुर 177, मधुबनी से 127 पॉजिटिव मिले. पटना में अब तक 16,621 पॉजिटिव मिल चुके हैं, जबकि 12,798 लोग इस बीमारी को पराजित कर चुके हैं और 101 लोगों की यह संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. - अब तक 1,679462 सैंपल्स की जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 67,212 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. इस तरह अब तक कुल 16,79462 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 3891 लोग स्वस्थ हुए हैं, अब तक कुल 72,566 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 30,989 है, जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 69.71 फीसदी है. - सोमवार को आ सकती है नई गाइडलाइंन
अनलॉक-3 यानि की समय सीमा रविवार की रात 12 बजे खत्म हो गई है. लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने इस पर आगे का कोई नया फैसला नहीं लिया है. कोरोना के संक्रमण के स्तर को देखते हुए माना जा रहा है कि बिहार सरकार अगले 24 घंटे में किसी निर्णय की स्थिति में होगी. संभावना है कि सोमवार तक सरकार इस संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा. सरकार के निर्णय की अधिसूचना जारी की जाएगी. - नई गाइड लाइन का इंतजार
फिलहाल मॉल बंद हैं. बसें बंद हैं, लेकिन निजी वाहनों, ऑटो एवं टैक्सियों के परिचालन में छूट है. रात में 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है. स्थानीय प्रशासन ने अपने मुताबिक दुकानों को खोलने की समय सीमा तय कर रखी है. यह मियाद रविवार रात 12 बजे समाप्त हो रही है. अब सरकार की नई गाइडलाइंन का सभी को इंतजार है.
Last Updated : Aug 17, 2020, 3:18 PM IST