बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक 285 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 51 हजार के करीब - covid-19 update in Bihar

बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 285 लोगों की मौत हो गई है. जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 50,987 पहुंच गया है.

covid-19
covid-19

By

Published : Jul 31, 2020, 6:54 AM IST

Updated : Jul 31, 2020, 5:50 PM IST

पटनाःस्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,986 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 50,987 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 285 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

  • 2,986नए मामलों की पुष्टि
    प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के तकरीबन सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. शुक्रवार को 2,986 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 50,987 गई है.
  • अबतक 52,5430 सैंपल्स की जांच
    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 20,801सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. इस तरह अब तक कुल 52,5430 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1,169 लोग स्वस्थ हुए हैं, अब तक कुल 31,673 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,6042 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 65.98 फीसदी है.
  • अनलॉक 3 की गाइडलाइन जारी
    बिहार में अनलॉक 3 की गाइडलाइन जारी हो गई है. सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई चीजों पर फिर से पाबंदियां लगाई हैं. हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से दी गई गाइडलाइन भी 1 अगस्त से 16 अगस्त के बीच फॉलो की जाएगी.
  • PMCH में 100 बेड का कोविड अस्पताल
    बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में 100 बेड का कोविड अस्पताल शुरू हो चुका है. मरीज भी इस कोविड अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था कर ली गई है. 25 वेंटिलेटर भी मिल गया है. वेंटिलेटर लगाने का काम चल रहा है. इसकी पुष्टि अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने की.
  • प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन लागू
    वहीं, प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी जिलों में दोबारा पूर्ण लॉकडाउन लागू हो गया है. यह बंदी 31 जुलाई तक लागू रहेगी. इससे पहले पटना समेत कई अन्य जिलों में कुछ दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया था. लॉकडाउन को लेकर सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी गई है.
  • निर्माण कार्य वाले क्षेत्रों को छूट
    लॉक डाउन में इमरजेंसी सेवा को बाहर रखा गया है. इस लॉकडाउन में निर्माण कार्य वाले क्षेत्रों को छूट मिली है. मालवाहक वाहनों को भी लॉकडाउन में पूरी तरह छूट मिली है. वहीं, फ्लाइट और ट्रेनें भी चल रही हैं. जबकि बस का परिचालन बंद कर दिया गया है. ऑटो टैक्सी चल रहे हैं.
  • हवाई और ट्रेन टिकट होगा पास
    सरकारी कार्यालय के कर्मी मेडिकल कर्मी और अन्य इमरजेंसी सेवा से जुड़े हुए लोग आई कार्ड के माध्यम से आवागमन करेंगे. वहीं, हवाई यात्रा या ट्रेन यात्रा करने वाले लोगों के लिए उनकी टिकट ही पास का काम करेगी. लॉकडाउन के दौरान जरूरी काम से बाहर निकलने वालों को मास्क पहनने और सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है.
  • दो पाली में खुलेगीं दुकानें
    लॉकडाउन के चलते जिले के सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखने का आदेश है. लॉकडाउन के दौरान जरूरत के सामान वाली दुकानें एक दिन में दो चरणों में खोलने की इजाजत है. फल सब्ज़ी, मांस-मछली की दुकानें सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक खुल रही हैं. दूसरी पाली में दुकानें शाम 4 से 7 तक ही खुल रही हैं.
  • लॉकडाउन का सख्ती से पालन
    मुख्य सचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया था. यही वजह है कि लॉकडाउन में नियम तोड़ने वालों और लापरवाही बरतने वालों के साथ सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
Last Updated : Jul 31, 2020, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details