पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 385 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 12,525 हो गई है. वहीं, अब तक बिहार में 9014 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. जबकि इस बीमारी से अब तक 102 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.
मंगलवार का अपडेट
- पटना MLC और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित
- गुलाम गौस और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव
- अवधेश नारायण सिंह के संपर्क में आने का शक
- सीएम नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना पॉजिटिव
- पीड़िता को पटना एम्स में कराया गया भर्ती
- RJD के पटना महानगर अध्यक्ष भी संक्रमित
- शादी समारोह में शामिल होने पर कोरोना संक्रमित
- पटना IGIMS का लैब दो दिनों तक रहेगा बंद
- कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद फैसला
- 8 और 9 जुलाई को लैब बंद रखने का आदेश
- पालीगंज शादी समारोह में संक्रमित हुए 79 मरीज हुए स्वस्थ
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के पहले अपडेट में पटना में 56, मुंगेर में 30, गया में 29, भागलपुर में 26, मधुबनी में 25, कटिहार में 24, सुपौल में 21, सिवान में 19, मुजफ्फरपुर में 15, सारण में 14, सीतामढ़ी में 13, पूर्वी चंपारण में 11, बांका में 11 और शेखपुरा में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.
इसके अलावा जहानाबाद में 08, समस्तीपुर में 08, भोजपुर में 07, नवादा में 07, किशनगंज में 07, लखीसराय में 05, बक्सर में 04, पूर्णिया में 04, अररिया में 03, गोपालगंज में 03, सहरसा में 03, पश्चिम चंपारण में 03, अरवल में 02, जमुई में 02, खगड़िया में 02, मधेपुरा में 02, नालंदा में 02, रोहतास में 02, वैशाली में 02, दरभंगा में 01 और कैमूर में 01 मामले सामने आए.
ज्यादातर जिले वायरस की चपेट में
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के तकरीबन सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. मंगलवार को 385 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 12,525 गई है.
कुल 2,64,109 सैंपल्स की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 2,64,109 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 249 लोग स्वस्थ हुए हैं, इस तरह अब तक कुल 9014 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3028 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 74.25 फीसदी है.