बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 385 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 12,525 - Corona epidemic

बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 102 लोगों की मौत हो गई है. जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12,525 पहुंच गया है.

covid-19
covid-19

By

Published : Jul 7, 2020, 7:12 AM IST

Updated : Jul 7, 2020, 4:05 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 385 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 12,525 हो गई है. वहीं, अब तक बिहार में 9014 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. जबकि इस बीमारी से अब तक 102 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

मंगलवार का अपडेट

  • पटना MLC और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित
  • गुलाम गौस और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव
  • अवधेश नारायण सिंह के संपर्क में आने का शक
  • सीएम नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना पॉजिटिव
  • पीड़िता को पटना एम्स में कराया गया भर्ती
  • RJD के पटना महानगर अध्यक्ष भी संक्रमित
  • शादी समारोह में शामिल होने पर कोरोना संक्रमित
  • पटना IGIMS का लैब दो दिनों तक रहेगा बंद
  • कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद फैसला
  • 8 और 9 जुलाई को लैब बंद रखने का आदेश
  • पालीगंज शादी समारोह में संक्रमित हुए 79 मरीज हुए स्वस्थ

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के पहले अपडेट में पटना में 56, मुंगेर में 30, गया में 29, भागलपुर में 26, मधुबनी में 25, कटिहार में 24, सुपौल में 21, सिवान में 19, मुजफ्फरपुर में 15, सारण में 14, सीतामढ़ी में 13, पूर्वी चंपारण में 11, बांका में 11 और शेखपुरा में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.

इसके अलावा जहानाबाद में 08, समस्तीपुर में 08, भोजपुर में 07, नवादा में 07, किशनगंज में 07, लखीसराय में 05, बक्सर में 04, पूर्णिया में 04, अररिया में 03, गोपालगंज में 03, सहरसा में 03, पश्चिम चंपारण में 03, अरवल में 02, जमुई में 02, खगड़िया में 02, मधेपुरा में 02, नालंदा में 02, रोहतास में 02, वैशाली में 02, दरभंगा में 01 और कैमूर में 01 मामले सामने आए.

ज्यादातर जिले वायरस की चपेट में

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के तकरीबन सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. मंगलवार को 385 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 12,525 गई है.

कुल 2,64,109 सैंपल्स की हुई जांच

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 2,64,109 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 249 लोग स्वस्थ हुए हैं, इस तरह अब तक कुल 9014 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3028 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 74.25 फीसदी है.

सभी शिव मंदिर 4 अगस्त तक बंद

दूसरी तरफ, कोरोना को लेकर सभी शिव मंदिरों के पट बंद रहेंगे. साथ ही श्रावणी मेला के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है. सभी शिव मंदिर 4 अगस्त तक बंद रहेंगे. बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद ने श्रद्धालुओं से अपने -अपने घरों में रहकर श्रावणी पूजा करने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंःयहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

पूरे प्रदेश में अनलॉक-2 लागू

वहीं, पूरे सूबे में अनलॉक-2 लागू हो गया है. केंद्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक अनलॉक-1 की तरह इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है. जबकि शिक्षण संस्थान, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल अभी बंद रहेंगे. आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.

अनलॉक- में बढ़ी लोगों की आवाजाही

केंद्र सरकार के निर्देश पर इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की सख्त हिदायत है. प्रशासन की ओर से बहुत जरूरी कामों के लिए ही बाहर निकलने की अपील की गई है. इसके बावजूद कुछ जगहों पर अनलॉक-1 और 2 में मिली छूट के बाद लोगों की आवाजाही ज्यादा बढ़ गई है.

कोरोना संक्रमितों की तादाद में वृद्धि

बता दें कि राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है. तीन मई के बाद बिहार पहुंचे ज्यादातर प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.

Last Updated : Jul 7, 2020, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details