पटनाः स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में कोरोना संक्रमण के 127 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9745 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 63 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.
सभी जिले वायरस की चपेट में
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. मंगलवार को 127 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 9745 हो गई है.
वहीं, पूरे सूबे में मंगलवार तक अनलॉक-1 लागू है. जबकि बुधवार से अनलॉक-2 की चरणबद्ध प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, केंद्र सरकार ने इसे लागू करने के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है. अनलॉक-1 की तरह इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है. जबकि शिक्षण संस्थान, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल अभी बंद रहेंगे. आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.
कुल 2,12,659 सैंपल्स की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 2,12,659 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 218 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 7374 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,069 है . जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 77 फीसदी है.
ये भी पढ़ेंःभारत बायोटेक ने बनाई कोरोना की वैक्सीन, जल्द शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल
अनलॉक-1 में बढ़ी लोगों की आवाजाही
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की सख्त हिदायत है. प्रशासन की ओर से बहुत जरूरी कामों के लिए ही बाहर निकलने की अपील की गई है. इसके बावजूद कुछ जगहों पर अनलॉक-1 में मिली छूट के बाद लोगों की आवाजाही ज्यादा बढ़ गई है.
कोरोना संक्रमितों की तादाद में वृद्धि
बता दें कि राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है. तीन मई के बाद बिहार पहुंचे ज्यादातर प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.