बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: एक दिन में मिले कोरोना के 394 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या हुई 9 हजार 618

बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 62 लोगों की मौत हो गई है. जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9 हजार 618 पहुंच गया है.

covid
covid

By

Published : Jun 29, 2020, 6:41 AM IST

Updated : Jun 29, 2020, 9:01 PM IST

पटनाःस्वास्थ्य विभाग ने बिहार में कोरोना संक्रमण मरीजों के नए आंकड़े जारी किए हैं. दिन के पहले अपडेट में कुल 282 नए और दूसरे अपडेट में 112 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9 हजार 618 पहुंच गया. प्रदेश में इस महामारी से अब तक 62 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

ज्यादातर जिले वायरस की चपेट में
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. रविवार को 245 नए मामलों की पुष्टि हुई थी. इसके बाद सोमवार को पहले अपडेट में 282 नए मरीज मिले है. वहीं, पूरे सूबे में अनलॉक-1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.

कुल 2,05,832 सैंपल्स की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 2,05,832 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 226 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 7 हजार 156 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1898 है . जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 78 फीसदी है.

ये भी पढ़ेंःयहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ीं बड़ी खबरें

अनलॉक-1 में बढ़ी लोगों की आवाजाही
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की सख्त हिदायत है. प्रशासन की ओर से बहुत जरूरी कामों के लिए ही बाहर निकलने की अपील की गई है. इसके बावजूद कुछ जगहों पर अनलॉक-1 में मिली छूट के बाद लोगों की आवाजाही ज्यादा बढ़ गई है.

कोरोना संक्रमितों की तादाद में वृद्धि
बता दें कि राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है. तीन मई के बाद बिहार पहुंचे ज्यादातर प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.

Last Updated : Jun 29, 2020, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details