पटनाःस्वास्थ्य विभाग ने बिहार में कोरोना संक्रमण मरीजों के नए आंकड़े जारी किए हैं. दिन के पहले अपडेट में कुल 282 नए और दूसरे अपडेट में 112 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9 हजार 618 पहुंच गया. प्रदेश में इस महामारी से अब तक 62 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.
ज्यादातर जिले वायरस की चपेट में
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. रविवार को 245 नए मामलों की पुष्टि हुई थी. इसके बाद सोमवार को पहले अपडेट में 282 नए मरीज मिले है. वहीं, पूरे सूबे में अनलॉक-1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.
कुल 2,05,832 सैंपल्स की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 2,05,832 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 226 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 7 हजार 156 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1898 है . जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 78 फीसदी है.