बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 62 की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 9224 - Corona epidemic

बिहार सरकार के एक मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, उनकी पत्नी समेत परिवार के कई सदस्यों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इससे पहले आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. हालांकि अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है.

bihar
bihar

By

Published : Jun 28, 2020, 6:24 AM IST

Updated : Jun 28, 2020, 10:31 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और लोगों की मौत हुई है. बिहार में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 62 पहुंच गयी. रविवार को दूसरे अपडेट में कोरोना संक्रमित मरीजों के कुल 117 नए मामले सामने आए हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 9 हजार 224 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान अरवल, नवादा, पटना एवं रोहतास में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढकर 62 हो गयी.

मौत का आंकड़ा
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक पटना में 6, दरभंगा एवं सारण में 5-5, बेगूसराय में 4, खगड़िया, नालंदा, नवादा, रोहतास एवं वैशाली में 3-3, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढी एवं सिवान में 2-2 और अररिया, अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, शिवहर एवं पश्चिम चंपारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

मंत्री विनोद कुमार पाए गये कोरोना पॉजिटिव, कटिहार प्रशासन में मचा हड़कंप

24 घंटे में 258 मामले
पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 258 नए मामले प्रकाश में आने के साथ बिहार में रविवार को इस रोग के मामले बढ़कर 9 हजार 117 हो गये. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों में पटना के 584, सिवान के 402, भागलपुर के 479, मधुबनी के 439, बेगूसराय के 398, मुंगेर के 340, रोहतास के 330, समस्तीपुर के 316, खगड़िया के 298, कटिहार के 291, पूर्णिया एवं मुजफ्फरपुर के 288-288, दरभंगा के 286, नवादा के 257, गोपालगंज के 248, जहानाबाद के 245, सुपौल के 228, बांका के 227, बक्सर के 224, औरंगाबाद के 210, भोजपुर के 209, नालंदा के 203, सारण के 200 लोग हैं.

ठीक हुए मरीजों की संख्या
वहीं, गया में 199, मधेपुरा के 187, पूर्वी चंपारण के 176, कैमूर के 166, सहरसा के 164, किशनगंज के 157, पश्चिम चंपारण के 155, शेखपुरा के 145, वैशाली के 144, सीतामढ़ी के 131, लखीसराय के 125, अररिया के 116, अरवल के 104, शिवहर के 81 तथा जमुई जिले के 77 मरीज शामिल हैं . बिहार में अबतक 2,05,832 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस के 7156 मरीज ठीक हुए हैं.

Last Updated : Jun 28, 2020, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details