बिहार

bihar

ETV Bharat / state

COVID-19: बिहार में मिले 239 नए संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 5070 - 4831 people Corona infected in Bihar,

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 31 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

bihar
bihar

By

Published : Jun 7, 2020, 6:47 AM IST

Updated : Jun 7, 2020, 10:01 PM IST

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रविवार को 239 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 5070 पहुंच गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 95,473 जांच किए जा चुके हैं, इस वायरस के कारण अब तक 31 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, पूरे सूबे में अनलॉक-1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.

2,298 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 95,473 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 65 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 2298 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. वहीं, कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.

कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि
राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद से कोरोना संक्रमितों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है. तीन मई के बाद 3.187 प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.

Last Updated : Jun 7, 2020, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details