बिहार

bihar

ETV Bharat / state

COVID 19: बिहार में कोरोना से अब तक चार मौत, संक्रमितों की संख्या पहुंची 503

बिहार में कोरोना से 30 जिले अबतक प्रभावित हो चुके हैं. 98 मरीज स्‍वस्‍थ होकर अस्‍पताल से घर लौट चुके हैं. वहीं, राज्य में 4 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

कोविड 19 ट्रैकर
कोविड 19 ट्रैकर

By

Published : May 3, 2020, 7:34 AM IST

Updated : May 3, 2020, 7:02 PM IST

पटना:बिहार के 38 में से 30 जिले कोरोना संक्रमण से प्रभावित है. बिहार में अब तक 503 कोरोना वायरस संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, शनिवार को कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 पहुंच गई.

ताजा मामला
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने रविवार को बताया कि 21 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. भागलपुर में 6, पश्चिम चंपारण में 5, पूर्वी चंपारण में 4 शिवहर में 1, बक्सर में 3, कैमूर में 1, सीवान में 1 और कटिहार में 1 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद ये संख्या 503 पहुंच गई है.

कोविड 19 ट्रैकर

एनएमसीएच में संक्रमित की मौत
वहीं, उन्होंने शनिवार को बताया कि पटना के कोविड अस्पताल यानी नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक सीतामढ़ी का रहने वाला था और उसकी उम्र 45 साल थी.

कैंसर से पीड़ित था कोरोना पॉजिटिव मरीज
स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार की मानें तो शनिवार को कोरोना से मरने वाला मरीज पहले से कैंसर से पीड़ित था और उसका इलाज भी चल रहा था. वह 28 अप्रैल को मुंबई से सीतामढ़ी लौटा था और 30 अप्रैल को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित होने पर भर्ती हुआ था.

अब तक 4 की मौत
बता दें कि बिहार में कोरोना से पहली मौत 22 मार्च को पटना एम्स में हुई थी. मृतक मुंगेर का रहने वाला था और वह खाड़ी देश से लौटा था. वह पहले से किडनी से जुड़ी बीमारी से पीड़ित था. राज्य में कोरोना संक्रमित दूसरा मृतक वैशाली जिले का रहने वाला था. वायरस से संक्रमित तीसरे मरीज की मौत शुक्रवार को एनएमसीएच में हुई थी.

Last Updated : May 3, 2020, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details