बिहार

bihar

ETV Bharat / state

COVID-19: बिहार में कोरोना से चौथी मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 481 - बिहार में लॉकडाउन

दुनियाभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 30 लाख पार कर गई है और अब तक दो लाख से अधिक लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. महाराष्ट्र में अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा 475 मौतें हुई हैं.

कोविड 19 ट्रैकर
कोविड 19 ट्रैकर

By

Published : May 2, 2020, 7:40 AM IST

Updated : May 2, 2020, 8:17 PM IST

पटना: देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर शुक्रवार शाम तक 35,365 हो गई. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 77 लोगों की मौत हुई है, इस तरह मरने वालों की संख्या 1152 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

कोरोना से तीसरी मौत
इस बीच बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 481 हो गया है. पटना में इलाज के दौरान कोरोना से संक्रमित चौथे मरीज की मौत हो गई है. मृतक पहले से कैंसर का मरीज था उसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. बताया जाता है मृतक सीतामढ़ी का रहने वाला था.

कटिहार बना 30वां कोरोना प्रभावित जिला
वहीं, शुक्रवार को कटिहार प्रदेश का 30वां कोरोना प्रभावित जिला बन गया है. कटिहार के कुरसेला और रतनपुर में नया संक्रमित मरीज मिला है.

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 1218 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

अलग-अलग जगहों पर जारी इलाज में काफी तेज गति से लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक लोगों के ठीक होने की दर करीब 25 फीसदी है.

बता दें कि आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलग-अलग राज्यों और सुदूर इलाकों के मामलों की पुष्टि होने के बाद ही अंतिम आंकड़े जारी करता है.

Last Updated : May 2, 2020, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details