पटना: देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर शुक्रवार शाम तक 35,365 हो गई. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 77 लोगों की मौत हुई है, इस तरह मरने वालों की संख्या 1152 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
कोरोना से तीसरी मौत
इस बीच बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 481 हो गया है. पटना में इलाज के दौरान कोरोना से संक्रमित चौथे मरीज की मौत हो गई है. मृतक पहले से कैंसर का मरीज था उसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. बताया जाता है मृतक सीतामढ़ी का रहने वाला था.
कटिहार बना 30वां कोरोना प्रभावित जिला
वहीं, शुक्रवार को कटिहार प्रदेश का 30वां कोरोना प्रभावित जिला बन गया है. कटिहार के कुरसेला और रतनपुर में नया संक्रमित मरीज मिला है.