बिहार

bihar

ETV Bharat / state

COVID-19: एक दिन में 69 पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 346 - लॉकडाउन इफेक्ट

बिहार में 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला आया था. कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज के संपर्क में आए 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इस व्यक्ति की मौत हो गयी थी.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 28, 2020, 7:43 AM IST

Updated : Apr 28, 2020, 9:20 AM IST

पटना: देश में कोविड-19 के 1,463 नए मामले आने के साथ कुल मामलों की संख्या सोमवार शाम तक बढ़कर 28,380 हो गई और पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 60 मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. कुल मामलों में से 21,132 सक्रिय मामले हैं. 6,361 लोग ठीक हो चुके हैं और 886 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.

देश में ये हैं हालात
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 8,068 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे बुरी तरह से प्रभावित राज्य बना हुआ है. गुजरात में 3,301, दिल्ली में 2,981 मामले दर्ज किए गए हैं. इन तीनों के अलावा, 1,500 का आंकड़ा पार करने वाले अन्य राज्य मध्य प्रदेश (2,168), राजस्थान (2,185), तमिलनाडु (1,885) और उत्तर प्रदेश (1,955) हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 342 मौतें दर्ज की गई हैं. इसके पड़ोसी गुजरात में 151, मध्य प्रदेश में 106 और नई दिल्ली में 54 मौतें हुई हैं.

बिहार में 346 हुई संक्रमितों की संख्या
वहीं बिहार में कोरोना तेजी से पैर फैला रहा है. सोमवार को कोरोना ने प्रदेश में सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले हैं. एक दिन में सर्वाधिक 69 पॉजिटिव लोग मिले हैं. इसी के साथ आंकड़ा 346 पर पहुंच गया है. इसी के साथ, कोरोना ने दरभंगा और पूर्णिया को जोड़ते हुए बिहार के 38 में से 25 जिलों में पांव फैला लिए हैं.
प्रदेश में लगातार बढ़ रहा संक्रमण
बिहार में मुंगेर जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां के जमालपुर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इस जिले में अब तक 90 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार को 23 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले. आज मिले 22 मरीज जमालपुर के हैं.
Last Updated : Apr 28, 2020, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details