बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में लगातार बढ़ रही COVID-19 मरीजों की संख्या, आंकड़ा पहुंचा 126 - कोविड 19 ट्रैकर

पटना एम्स में कोरोना संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की विगत 21 मार्च को और वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी.

कोविड 19 ट्रैकर इमेज
कोविड 19 ट्रैकर इमेज

By

Published : Apr 22, 2020, 7:36 AM IST

Updated : Apr 22, 2020, 8:57 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं और इसी के साथ सूबे में आंकड़ा बढ़कर 126 हो गया है. इन मरीजों में 7 मुंगेर के, 4 बक्सर के हैं जबकि रोहतास और पटना से 1-1 पॉजिटिव मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बक्सर के 4, पटना के एक, मुंगेर के 7 मरीज इनमें शामिल हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से इनकी टेस्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही रोहतास से भी एक मामला सामने आया है.

अब तक दो की मौत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में 42 लोग अब तक कोरोना की जंग जीतकर घर लौट चुके हैं. बिहार में अभी फिलहाल 71 केस एक्टिव हैं. वहीं, यहां अब तक 11339 टेस्ट हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 2 लोगों की मौत कोरोना के कारण अब तक बिहार में हुई है.

15 जिलों में फैला कोरोना
रोहतास में कोरोना पीड़ित मिलने से प्रभावित जिलों की संख्या 14 से बढ़कर 15 हो गई. तीन दिन पहले तक बिहार में 13 जिले ही कोरोना से पीड़ित थे. जबकि पिछले 48 घंटे में कोरोना के मरीज की पहचान भोजपुर और रोहतास में होने के बाद प्रभावित जिलों की संख्या बढ़कर 15 हो गई.

Last Updated : Apr 22, 2020, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details