बिहार

bihar

ETV Bharat / state

COVID-19: सिवान बना हॉटस्पॉट, संक्रमितों की संख्या 61 पहुंची - बिहार में कोरोना पॉजिटिव केस

राज्य में इस महामारी से अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है. वह व्यक्ति मुंगेर का रहने वाला था और कतर से लौटा था. पटना एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई थी.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 11, 2020, 7:26 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 2:41 PM IST

पटना:बिहार में एक और नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. नवादा के 45 वर्षीय पुरुष हुआ कोरोना पोजेटिव पाए गए हैं. अब तक कुल 61 मामले सामने आ चुके हैं.

बिहार में वैश्विक बीमारी कोरोना के वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को सिवान के दो और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 तक पहुंच गई.

बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सिवान के दो लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसमें एक 10 साल की लड़की और 28 साल का युवक शामिल है. उन्होंने कहा कि ये दोनों भी उसी परिवार के सदस्य हैं, जो ओमान से आए कोरोना संक्रमित के सपंर्क में आए थे.

अब तक का अपडेट.

सिवान का परिवार सील
इससे पहले इसी परिवार के 16 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. इस बीच सीवान के इस क्षेत्र को पूरी तरह सील करते हुए लोगों के घरों से भी निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है.

जिलावार संक्रमितों की सूची
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक बिहार के 11 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं. इनमें सबसे अधिक सिवान में 29, पटना में 5, मुंगेर में 7, नालंदा में 2, गया में 5, गोपालगंज में 3, बेगूसराय में 5, लखीसराय, सारण, नवादा 2 और भागलपुर में एक समेत कुल 61 कोरोना के मरीज मिले हैं.

Last Updated : Apr 11, 2020, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details