बिहार

bihar

ETV Bharat / state

COVID -19: बिहार में 15 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी, 6 नए केस - कोरोना की पूरी डिटेल

प्रदेश में कोरोना के 6 और पॉजिटिव केस मंगलवार को मिले. रविवार और सोमवार के बीच करीब 900 सैंपलों की जांच हुई, लेकिन इस दौरान एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 8, 2020, 8:13 AM IST

Updated : Apr 8, 2020, 10:56 AM IST

पटना:देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच बिहार से 6 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है. पॉजिटिव पाए गए लोगों में 47 और 20 साल की दो महिलाएं, 22 और 26 साल का दो युवक, 15 और 16 साल के दो बच्चे शामिल हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, 21 मार्च को सीवान का एक व्यक्ति मीडिल ईस्ट से आया था. यह व्यक्ति अपनी 47 वर्षीय मां और 22 वर्षीय पत्नी के संपर्क में आया था. सीवान से आए सैंपल की जांच में इन दोनों के पॉजिटिव होने की बात सामने आई है. वहीं, बेगूसराय में एक 26 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवती, 15 और 16 साल के दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इन 6 नए मामलों के मिलने के बाद राज्य में पॉजिटिव केस की संख्या 38 हो गई है.

अब तक का अपडेट.

बिहार में 38 पॉजिटिव मामले

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव केस 38 हैं. इनमें मुंगेर के 7, सिवान के 8, पटना के 5, गया के 5, गोपालगंज के 3, नालंदा के 2, बेगूसराय का 5, सारण का 1, लखीसराय का 1 और भागलपुर का 1 केस शामिल है. इनमें से 15 ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

60 संदिग्ध सर्विलांस पर

स्वाथ्य विभाग ने कोरोना के शक में मंगलवार को 60 कोरोना संदिग्धों को सर्विलांस पर लिया हैं. एक महीने में सर्विलांस पर लिए गए लोगों में यह सबसे छोटी संख्या है. 60 नए संदिग्धों को सर्विलांस पर लेने के बाद इनकी कुल संख्या 11671 हो गई है. रविवार को यह संख्या 11611 थी.

जिलेवार कोरोना संदिग्ध : ऑब्जर्वेशन में 11,671

  • सिवान- 3,105
  • सुपौल- 3,639
  • गोपालगंज- 953
  • पटना- 199
  • गया- 135
  • भागलपुर- 136
  • भोजपुर- 325
  • मुजफ्फरपुर- 427
  • समस्तीपुर- 105
  • सारण- 425
  • नालंदा- 206
  • पू. चंपारण- 429
  • प. चंपारण 113
  • किशनगंज- 173
  • मधुबनी- 109
  • रोहतास- 281
  • दरभंगा- 345
  • जमुई -128
  • औरंगाबाद- 55
  • जहानाबाद- 20
  • कैमूर- 14
  • सीतामढ़ी- 7
  • अररिया- 90
  • खगड़िया- 70
  • मधेपुरा- 21
  • वैशाली- 87
  • बांका- 39
  • सहरसा- 20
  • शिवहर- 7
  • मुंगेर- 18
  • लखीसराय- 13
  • बेगूसराय- 7
  • नवादा - 59
  • कटिहार- 3
  • पूर्णिया- 6
  • बक्सर- 27
  • अरवल- 1

देश में 4789 कोरोना वायरस संक्रमित

देश में कोरोना वायरस से अब तक 5194 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही 149 लोगों की मौत हुई है. 353 लोग ठीक हुए हैं और इस समय 4312 मरीजों का इलाज देश भर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

दुनिया में 12,85,261 कोरोना केस

दुनिया के देशों की बात करें तो अब तक 12,85,261 केस सामने आ चुके हैं और 70,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है. कोविड-19 से सबसे ज्यादा 15,877 मौत इटली में हुई हैं.

Last Updated : Apr 8, 2020, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details