पटना : कोरोना के कारण देशव्यापी लॉकडाउन का आज छठा दिन है. भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 32 तक पहुंच गई है. वहीं नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1251 हो गई है.
बात अगर बिहार की हो तो सोमवार को एक भी नए कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाये गये. वैसे बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 है. वहीं, एक की मौत हो चुकी है. फिलहाल मरीजों को आइसोलेश वार्ड में रखा गया है.