बिहार

bihar

ETV Bharat / state

COVID-19: बिहार में अब तक 16 पॉजिटिव केस, 1 की मौत - कोरोना वायरस सुरक्षा

पटनासिटी के आरएमआरआई में बीती रात 44 कोरोना संदिग्ध मरीजो का जांच सैम्पल आया. जिसमें 43 मरीजों की जांच निगेटिव और एक पोजेटिव है. गोपालगंज जिले 35 वर्षीय युवक की जांच पोजेटिव आयी है. जांच सैंपल गोपालगंज पुलिस आरएमआरआई में लाई थी. पोजेटिव युवक गोपालगंज जिले के थाबे इलाके का निवासी बताया जाता है.

covid 19 trackor
covid 19 trackor

By

Published : Mar 30, 2020, 7:31 AM IST

Updated : Mar 31, 2020, 8:46 AM IST

पटना : कोरोना के कारण देशव्यापी लॉकडाउन का आज छठा दिन है. भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 32 तक पहुंच गई है. वहीं नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1251 हो गई है.

बात अगर बिहार की हो तो सोमवार को एक भी नए कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाये गये. वैसे बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 है. वहीं, एक की मौत हो चुकी है. फिलहाल मरीजों को आइसोलेश वार्ड में रखा गया है.

अब तक का अपडेट

गोपालगंज के युवक कोरोना पीड़ित

पटनासिटी के आरएमआरआई में बीती रात 44 कोरोना संदिग्ध मरीजो का जांच सैम्पल आया. जिसमें 43 मरीजों की जांच निगेटिव और एक पोजेटिव है. गोपालगंज जिले 35 वर्षीय युवक की जांच पोजेटिव आयी है. जांच सैंपल गोपालगंज पुलिस आरएमआरआई में लाई थी. पोजेटिव युवक गोपालगंज जिले के थाबे इलाके का निवासी बताया जाता है.

Last Updated : Mar 31, 2020, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details