पटनाःबिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को 94 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 4420 पहुंच गया है. इसमें बिहार के सहरसा जिले का एक 2 साल का बच्चा भी शामिल है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 84,729 जांच की जा चुकी है. इस वायरस के कारण अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, पूरे सूबे में अनलॉक-1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.
2025 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 84,729 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 222 लोग स्वस्थ हुए हैं. इस तरह अब तक कुल 2,025 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.
प्रवासी मजदूरों में ज्यादातर कोरोना संक्रमित
राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद से कोरोना संक्रमितों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है. 3 मई के बाद 2,743 प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र से 613, दिल्ली से 534, गुजरात से 342, हरियाणा से 213, उत्तर प्रदेश से 124, राजस्थान से 118 सहित अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.