बिहार

bihar

ETV Bharat / state

COVID-19 : बिहार में रविवार को 131 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3807

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. लगभग सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 23 लोगों की मौत भी हो चुकी है. अबतक कुल 1520 मरीज ठीक हुए हैं।

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : May 31, 2020, 7:00 AM IST

Updated : May 31, 2020, 10:28 PM IST

पटना: बिहार में रविवार को 131 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी हुई. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 3807 हो गया है. इस वायरस के दंश से अब तक पूरे प्रदेश में 23 लोगों की मौत भी हो चुकी है. ताजा मामले भागलपुर, सहरसा, कैमूर, औरंगाबाद, पूर्णिया, पटना, मुंगेर, भोजपुर, अररिया, गया, सारण, खगड़िया, दरभंगा, किशनगंज, बेगूसराय, कटिहार, जमुई और शेखपुरा से सामने आए हैं.

रविवार तक का अपडेट :
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया ने शनिवार को बताया था कि , 'अब तक कुल 75,737 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में सैकड़ों लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस प्रकार अब तक कुल 1520 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं.'

प्रवासी मजदूरों की वापसी से हुई वृद्धि
राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद से कोरोना संक्रमितों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है. तीन मई के बाद 2,433 प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र से 613, दिल्ली से 534, गुजरात से 342, हरियाणा से 213, उत्तर प्रदेश से 124, राजस्थान से 118 सहित अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.

Last Updated : May 31, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details