बिहार

bihar

ETV Bharat / state

COVID 19 : मंगलवार को आए 231 मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 2968

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सभी 38 जिलों में कोरोना केस पाए गए हैं. वहीं, इस महामारी ने अब तक 13 लोगों की जान ले ली है.

कोविड 19 ट्रैकर
कोविड 19 ट्रैकर

By

Published : May 26, 2020, 7:35 AM IST

Updated : May 26, 2020, 10:55 PM IST

पटना: पटना: बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को कोरोना के 133 नए मामले एकबार में सामने आए हैं. कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 2870 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मामलों की पुष्टि की है. इससे पहले सोमवार को कोरोना के 163 नए मामले सामने आए थे.

बिहार में अब तक 733 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं मौत का आंकड़ा 13 तक पहुंच चुका है. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या पिछले 10 दिन में दोगुना से अधिक बढ़ गई है.

सोमवार को 163 नए मामले
स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को 163 नए मरीज मिले थे. वहीं, बिहार में कोरोना से 13वीं मौत हो चुकी है. बीते रविवार को बिहार में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या के बीच एनएनसीएच में भर्ती एक कोरोना मरीज की मौत हो गई.

पटना में कोरोना के 200 से ज्यादा मामले
इस बीच, पटना में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. राज्य में अबतक 211 मामले सामने आए हैं जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 70 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

मुंगेर में अब तक 105 लोग हुए ठीक
मुंगेर जिले में अबतक कोरोना के 147 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 105 लोग ठीक हो चुके हैं जिले में कोरोना के चलते एक मौत हुई है.

Last Updated : May 26, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details