कोरोना अपडेट: बिहार में 43 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या हुई 2686 - COVID 19 BIHAR LIVE UPDATE
बिहार में कोरोना के 702 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. कोरोना से बिहार में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अब तक 63 हजार 471 लोगों कोरोना सैंपल्स की जांच हो चुकी है.
बिहार में कोरोना संक्रमण
By
Published : May 25, 2020, 7:37 AM IST
|
Updated : May 25, 2020, 7:00 PM IST
पटना:बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार के पहले अपडेट में 43 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2686 हो गई है. मामले की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने की.
COVID- 19 BIHAR LIVE UPDATE:
25/05/20
12:51 PM
वहीं, रविवार को चिन्हित नए मामलों में अरवल में 6, भोजपुर में 1, बांका में 7, सिवान में 3, पटना में 4, जहानाबाद में 1, नवादा में 11, सुपौल में 2, नालंदा में 1, मुजफ्फरपुर में 2, पश्चिमी चंपारण में 3, पूर्णिया में 2, पूर्वी चंपारण में 11 और गया से 3 मामले सामने आए है.
अबतक ठीक हुए 702 लोग इस बीच, बिहार में सारण और सीवान जिले के कोरोना संक्रमित एक-एक मरीज की मौत से राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 702 हो गयी है.
मृतक के परिजनों को चार-चार लाख राशि वहीं, रविवार को कोरोना संक्रमित 13 मृतकों के प्रति मुख्यमंत्री ने शोक जताया. मृतक के परिजनों को चार-चार लाख राशि देने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से राशि निर्गत की गई. एक मृतक के परिजन को पहले ही दी जा चुकी है, राशि शेष 12 मृतक के परिजनों को जल्द राशि देने का निर्देश.
पटना बना हॉटस्पॉट राजधानी पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बन कर उभरी है. राजधानी पटना में सबसे अधिक 197 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके बाद रोहतास में 151, मुंगेर में 145, बेगूसराय में 141 और मधुबनी में कोरोना संक्रमण के 136 मामले सामने आए हैं.
1599 प्रवासी श्रमिक कोरोना पॉजिटिव वहीं बिहार में तीन मई के बाद से आने वाले प्रवासी श्रमिको में 1599 को अब तक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से आने वाले सबसे अधिक 392 श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि महाराष्ट्र से आये 362, गुजरात से आये 256 श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
PMCH में जांच के लिए रोज आ रहे 350 सैंपल पीएमसीएच में इन दिनों कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले चार दिनों में यहां अब तक 65 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. यहां रोजाना 350 के लगभग सैंपलों की जांच की जा रही है. इसके लिए डॉक्टरों की टीम माइक्रोबायोलॉजी विभाग में तीन शिफ्ट में काम कर रही हैं.